भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद और जीएसटी सुधार से भारतीय शेयर बाजार में तेजी

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। निवेशकों में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीदों और जीएसटी दरों के सरलीकरण को लेकर सकारात्मक माहौल बना रहा। सेंसेक्स 323 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 81,425.15 पर बंद हुआ। यह पिछले सत्र के 81,101.32 के मुकाबले 81,504.36 पर खुला और दिन के कारोबार में 81,643.88 का ऊपरी स्तर छुआ। इसी तरह निफ्टी भी 104.50 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,973.10 पर बंद हुआ।

विश्लेषकों के मुताबिक, भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं में सकारात्मक प्रगति और दूसरी छमाही (H2 FY26) में मजबूत आय की उम्मीदों ने बाजार को सहारा दिया है। इसके अलावा, जीएसटी सुधार और मौद्रिक नीति में ढील से भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। आज आईटी सेक्टर ने सबसे ज्यादा मजबूती दिखाई। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह ब्याज दर में कटौती कर सकता है और तकनीकी खर्च में वृद्धि होगी।

सेंसेक्स के शेयरों में बीईएल, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एसबीआई, एलएंडटी, अदानी पोर्ट्स, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और कोटक बैंक टॉप गेनर्स रहे। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड जैसे शेयर नुकसान में रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 161.80 अंक (0.62 प्रतिशत), निफ्टी बैंक 319 अंक (0.59 प्रतिशत), निफ्टी एफएमसीजी 359 अंक (0.64 प्रतिशत) और निफ्टी आईटी 927 अंक (2.63 प्रतिशत) चढ़ा। जबकि निफ्टी ऑटो 348.55 अंक (1.28 प्रतिशत) गिर गया, जहां निवेशकों ने मुनाफावसूली की। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप 100, 130 अंक (0.73 प्रतिशत) और निफ्टी मिडकैप 100, 535 अंक (0.93 प्रतिशत) बढ़ा। वहीं निफ्टी 100 ने 319 अंक (0.59 प्रतिशत) की बढ़त दर्ज की।