IND vs ENG: टीम इंडिया जीत से सिर्फ 65 रन रह गई दूर, ड्रॉ से करना पड़ा संतोष

vaibhav-suryavanshi-1753320819

मुंबई: भारतीय अंडर-19 टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में इंग्लैंड के दौरे पर खेली जा रही 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतने से काफी करीब से चूक गई। चेम्सफोर्ड के मैदान पर खेले गए इस सीरीज दूसरे मैच में टीम इंडिया को चौथी पारी में जीत के लिए आखिरी दिन के खेल में 355 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी तो खेली लेकिन टीम इंडिया दिन के आखिरी ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 290 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी, जिसके बाद उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। इस टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबलों में 14 साल के उभरते खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला लगभग खामोश ही देखने को मिला।

कप्तान म्हात्रे और अभिज्ञान कुंदू की पारी ने मुकाबले को बनाया रोमांचक
इंग्लैंड अंडर 19 टीम ने इस मुकाबले में अपनी दूसरी पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 324 रनों के स्कोर पर घोषित किया था। इसके बाद 355 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान म्हात्रे और विहान मल्होत्रा के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी देखने को मिली। विहान इस मैच में 27 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अभिज्ञान कुंदू ने कप्तान आयुष म्हात्रे का साथ देते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी करने के साथ जल्द ही स्कोर 217 रनों तक पहुंचा दिया।

यहां से इंग्लैंड अंडर 19 टीम ने मुकाबले में थोड़ी वापसी की जिसमें उन्होंने भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे को 126 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा तो वहीं इसके बाद अभिज्ञान भी 65 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। टीम इंडिया 43 ओवर्स में 290 रनों के स्कोर तक जब पहुंची उसके बाद आखिरी दिन के खेल को खत्म कर दिया गया जिसके बाद ये सीरीज भी ड्रॉ पर खत्म हो गई। इस दौरे पर टीम इंडिया ने 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज को 3-2 से अपने नाम करने में जरूर सफलता हासिल की थी।

टीम इंडिया की तरफ से आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा चमके
इस 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें म्हात्रे ने जहां चार पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी के दम पर कुल 340 रन बनाए तो वहीं विहान ने एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारी के दम पर 277 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में आदित्य रावत और आर एस अंम्बरीश ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए।