IAS देवेश सोमवार को संभाल सकते हैं केंद्रीय कृषि सचिव का पदभार

WhatsApp Image 2024-08-08 at 11.08.12 AM

प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस डॉ देवेश चतुर्वेदी को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में सचिव के पद पर तैनाती दे दी गई है| 1989 बैच के आईएएस देवेश वर्तमान में यूपी में कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ कृषि और नियुक्ति व कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं| नई तैनाती मिलने के बाद सोमवार तक देवेश चतुर्वेदी दिल्ली में जॉइन कर सकते है| डॉ देवेश चतुर्वेदी के बाद 1989 बैच के ही आईएएस एसपी गोयल को भी जल्द ही केंद्र में तैनाती मिल सकती है. एसपी गोयल भी वर्तमान में यूपी में एसीएस हैं| गौरतलब है कि दोनों अफसरों को लोकसभा चुनावो के दौरान केंद्र में तैनाती के लिए राज्य सरकार ने एनओसी दे दी थी|

यूपी की ब्यूरोक्रेसी में होंगे बड़े बदलाव

डॉ देवेश चतुर्वेदी के केन्द्र में जाने के बाद अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक, अपर मुख्य सचिव कृषि और कृषि उत्पादन आयुक्त जैसे अहम पदों पर जल्द ही नए अफसर की तैनाती हो सकती है| वरिष्ठता के अनुसार 1989 बैच के किसी अफसर को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया जा सकता है| इस रेस में मोनिका एस गर्ग और अनिल कुमार सबसे आगे हैं| इसके अलावा प्रमुख सचिव रैंक के किसी अफसर को कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है| वहीं एसपी गोयल के जाने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कई बदलाव हो सकते हैं|

यूपी के कई सीनियर अफसर जल्द हो रहे रिटायर

यूपी की सीनियर आईएएस जल्द हो रहे हैं रिटायर| राजस्व परिषद के चेयरमैन रजनीश दुबे का रिटायरमेंट इस महीने है. इस पद पर मुख्य सचिव रैक के अफसर की तैनाती होती है| ऐसे में इस पढ़ पर भी 1989 बैच के किसी अफसर को जिम्मेदारी दी जा सकती है| इसके अलावा सितंबर में अपर मुख्य सचिव आवास और राज्य कर नितिन रमेश गोकर्ण का भी रिटायर्मेंट है|

केन्द्र से कई अफसरों की यूपी में हो सकती है वापसी

यूपी के कई अहम पद संभाल रहे डॉ चतुर्वेदी और क्रीम गोयल की दिल्ली में तैनाती मिलने के बाद केन्द्र में तैनात कई अफसरों की यूपी में हो सकती है वापसी| मौजूदा समय में उतर प्रदेश कैडर के 3 अपर मुख्य सचिव और 11 प्रमुख सचिव रैंक के अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात हैं|