इंसानियत शर्मसार: थार चालक ने पहले स्कूटी सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, फिर जानबूझकर कुचला; CCTV फुटेज वायरल

thar-585x390

जम्मू: जम्मू के पॉश इलाके ग्रीन बेल्ट पार्क से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार के चालक ने पहले एक स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारी और फिर कुछ ही पलों में गाड़ी रिवर्स कर उन्हें जानबूझकर कुचलने की कोशिश की। यह पूरी वहशियाना हरकत पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में भारी गुस्सा है।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना गांधी नगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्क के पास रविवार दोपहर करीब 2:18 बजे की है। फुटेज में एक काली महिंद्रा थार तेज गति से दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश करती है और सामने से आ रहे स्कूटी सवार 65 वर्षीय कमल दत्त को टक्कर मार देती है। कमल दत्त, जो वाहन स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं, टक्कर लगते ही सड़क पर गिर पड़ते हैं।

इससे भी भयावह दृश्य तब देखने को मिलता है जब कमल दत्त उठने की कोशिश करते हैं, तभी थार चालक गाड़ी को रिवर्स गियर में डालकर तेजी से उनकी ओर बढ़ाता है और उन्हें दोबारा टक्कर मारकर कुचल देता है। इसके बाद आरोपी चालक गाड़ी से उतरता है, घायल बुजुर्ग की ओर उंगली दिखाकर कुछ कहता है, लेकिन उनकी मदद करने के बजाय वापस गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो जाता है।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल कमल दत्त को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वे अचेत अवस्था में हैं। उनके बेटे ने इसे ‘हत्या का प्रयास’ बताते हुए कहा, “हमारे पिता को थार चालक ने दो बार टक्कर मारी। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वह आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।”

जम्मू जिला पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर नंबर प्लेट वाली थार को जब्त कर लिया है और गाड़ी के मालिक, नानक नगर निवासी राजिंदर आनंद को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, घटना के समय गाड़ी राजिंदर का बेटा मनन आनंद चला रहा था, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, “गवाहों के बयानों से जानबूझकर नुकसान पहुँचाने की मंशा सामने आई है… फरार चालक की तलाश जारी है।” इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को ‘हत्या की कोशिश’ करार देते हुए आरोपी के लिए कठोरतम सजा की मांग कर रहे हैं।