Hyundai Creta Electric पर भारी डिस्काउंट, ₹1.25 लाख तक की बचत का मौका
नई दिल्ली। अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो ये मौका आपके लिए है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर कंपनी बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस SUV पर 75,000 रुपये से 1.25 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। ध्यान रहे कि ये ऑफर डीलरशिप स्तर पर उपलब्ध हैं और स्टॉक, एरिया और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। यह छूट केवल MY2025 क्रेटा इलेक्ट्रिक मॉडल पर लागू है।
वेरिएंट, बैटरी और रेंज
2026 की क्रेटा इलेक्ट्रिक 6 ट्रिम्स में उपलब्ध है—एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (O), प्रीमियम, स्मार्ट (O) LR और एक्सीलेंस LR। कीमत 18.02 लाख रुपये से 24.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह इलेक्ट्रिक वाहन दो बैटरी विकल्पों के साथ आती है—42 किलोवाट और 51.4 किलोवाट (LR लॉन्ग रेंज), जो क्रमशः लगभग 390 किमी और 473 किमी की रेंज देती हैं।
परफॉर्मेंस और चार्जिंग समय
हुंडई का दावा है कि क्रेटा ईवी LR वेरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 7.9 सेकंड में पकड़ सकती है। इसमें फ्रंट एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो फ्रंट व्हील्स को चलाती है। LR वेरिएंट में 171 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 255 एनएम का टॉर्क मिलता है, जबकि छोटे बैटरी वाले वेरिएंट में 135 बीएचपी की शक्ति है। डीसी फास्ट चार्जर से बड़ी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक केवल 58 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। 11 किलोवाट एसी होम चार्जर से इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 4.5 घंटे लगते हैं।

Hyundai Creta Electric फीचर्स
डिज़ाइन और सॉफ़्टवेयर अपग्रेड के अलावा क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने ICE मॉडल से काफी हद तक मिलती-जुलती है। इसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप, ऑटो डिमिंग IRVM, 8-स्पीकर Bose ऑडियो सिस्टम, डुअल ज़ोन AC, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, व्हीकल-टू-लोड (V2L) चार्जिंग क्षमता, कई ड्राइव मोड, 360 डिग्री कैमरे, छह एयरबैग, लेवल-2 ADAS सूट, हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

