हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ, प्रयागराज के लिए दिवाली तक शुरू होगी उड़ाने, इंफ्रास्ट्रक्चर-यात्री सुविधाओं पर होगा होमवर्क

लखनऊ: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जल्द लखनऊ, प्रयागराज की उड़ानें संचालित किए जाने को कमर कसी जा रही है। इससे पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरलाइंस कंपनियों से दिवाली से पहले प्रस्ताव भी मांग लिए हैं। माना जा रहा है कि शुरुआत पहले व्यावसायिक उड़ानों से होगी फिर इसी कवायद के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर व यात्री सुविधाओं पर भी होमवर्क होगा।
हाल ही में दिल्ली स्थित सफदरजंग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्यालय में भारतीय वायु सेना और और देश की सभी प्रमुख निजी एयरलाइंस कंपनियों की बैठक हुई। इसमें हिंडन एयरपोर्ट अथॉरिटी एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अतुल गर्ग ने लखनऊ, अयोध्या और प्रयागराज के लिए हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों को शुरू करने का मुद्दा उठाया था। इंडिगो, स्टार एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि दिवाली के बाद इन रूटों पर सर्वे कराकर फैसला लेंगे।

