HMD T21: धमाल मचाने आया 8200mAh बैटरी वाला ये सस्ता टैबलेट, OnePlus-Redmi की बढ़ी ‘चिंता’

hmd-t21-tablet (1)

नई दिल्ली: 15 हजार रुपए के बजट में नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए इस प्राइस रेंज में HMD T21 टैब को लॉन्च कर दिया गया है. खूबियों की बात करें तो इस टैब को 2K रिजॉल्यूशन, आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन, 8200mAh की दमदार बैटरी और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. इस टैब पर आप Netflix पर एचडी कंटेंट को स्ट्रीम कर पाएंगे, यही नहीं ये टैब एक्टिव पेन भी सपोर्ट करता है. एचएमडी का कहना है कि टी21 टैबलेट को पर्यावरण के अनुकूल मैटेरियल जैसे एल्युमीनियम और रिसाइकल किए गए प्लास्टिक से बनाया गया है, यही नहीं धूल और छींटों से बचाव के लिए इस टैब को IP52 रेटिंग भी मिली हुई है.

इस टैबलेट का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, इस वेरिएंट की कीमत 15 हजार 999 रुपए तय की गई है. ब्लैक स्टील रंग में उतारा गया ये टैबलेट कंपनी की ऑफिशियल साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी सीमित समय के लिए इस टैब को 14 हजार 499 रुपए में बेच रही है. मुकाबले की बात करें तो इस टैब की टक्कर वनप्लस गो (कीमत 16999 रुपए) और रेडमी पैड 2 (कीमत 15999 रुपए) से होती है.

डिस्प्ले: इस टैब में 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाली 10.36 इंच डिस्प्ले दी गई है.
चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस टैब में ऑक्टा कोर यूनिसॉक टी612 प्रोसेसर दिया है.
रैम और स्टोरेज: इस टैब में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा: इस टैब के पिछले हिस्से में 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में भी 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.
बैटरी: 18 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ इस टैब में जान फूंकने के लिए 8200 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी: इस टैब में वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4जी वॉयस कॉलिंग और डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इस टैबलेट में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.