Hero की पहली इलेक्ट्रिक बाइक जल्द होगी लॉन्च: VxZ का भारत में डिजाइन पेटेंट फाइल, जानिए क्या है खास

hero-23-1768723036-784906-khaskhabar

भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में हीरो मोटोकॉर्प अब नई दिशा में कदम बढ़ा रही है। कंपनी, जो अब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट तक सीमित थी, अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के जरिए इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। EICMA 2025 में Project VxZ को शोकेस कर हीरो ने संकेत दे दिया था कि वह इस सेगमेंट में भी पूरी ताकत के साथ उतरने वाली है। इसी दिशा में कंपनी ने Hero VxZ का भारत में डिजाइन पेटेंट फाइल कर दिया है, जिससे इसकी एंट्री की तैयारी साफ हो गई है।

Zero Motorcycles के साथ मिलकर तैयार हुई Hero VxZ

Hero Project VxZ का विकास अमेरिका की प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता Zero Motorcycles के साथ मिलकर किया गया है। इस साझेदारी से यह संकेत मिलता है कि आने वाली बाइक में परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डिजाइन पेटेंट फाइल करना आमतौर पर इस बात का संकेत माना जाता है कि प्रोडक्शन वर्जन पर तेजी से काम शुरू हो गया है।

कब हो सकती है लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने अभी तक Hero VxZ की आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि ऑटो इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका प्रोडक्शन-रेडी वर्जन नवंबर 2026 में होने वाले EICMA मोटर शो में ग्लोबल डेब्यू कर सकता है। इसके बाद इसे भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किया जा सकता है। इस दौरान कंपनी बाइक की टेस्टिंग और लोकल मार्केट के हिसाब से फाइनल ट्यूनिंग पर काम करेगी।

डिजाइन में मिलेगा स्पोर्टी और स्ट्रीटफाइटर अंदाज

डिजाइन पेटेंट इमेज के मुताबिक, Hero Project VxZ पूरी तरह से स्पोर्टी और स्ट्रीट-फोकस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दिखती है। इसमें शार्प LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स और सेमी-फेयर्ड बॉडी डिज़ाइन शामिल हैं। आगे अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन इसे प्रीमियम लुक और बेहतर हैंडलिंग देने में मदद करेंगे। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जबकि ड्राइविंग के लिए चेन की जगह बेल्ट ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है, जो कम मेंटेनेंस और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

फीचर्स और रेंज की उम्मीदें

Hero VxZ में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टीपल राइड मोड्स का सपोर्ट मिलने की संभावना है। बाइक के बीचों-बीच स्थित बैटरी पैक बेहतर बैलेंस और डेली यूज के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने अभी तक बैटरी और मोटर की टेक्निकल डिटेल्स साझा नहीं की हैं, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी रेंज Zero Motorcycles की इलेक्ट्रिक बाइक्स के आसपास, 160 से 275 किलोमीटर तक हो सकती है। यह देखना रोचक होगा कि हीरो भारतीय ग्राहकों के लिए किफायती बैटरी ऑप्शन लाएगी या हाई-परफॉर्मेंस ग्लोबल स्पेसिफिकेशन के साथ बाइक पेश करेगी।

Hero VxZ के डिजाइन पेटेंट के साथ यह तय माना जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प की पहली इलेक्ट्रिक बाइक अब सिर्फ कॉन्सेप्ट तक सीमित नहीं रही। आने वाले समय में यह भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में बड़ा बदलाव ला सकती है।

एक नज़र