दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा अब होगी और भी बेहतर, दिल्ली सीएम ने हिम्स को लांच कर सरकारी अस्पतालों को किया डिजिटलाइज

नई दिल्ली। दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा और बेहतर होती जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिल्ली सरकार ने एक और कदम उठाया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने हेल्थ इन्फार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) की शुरुआत कर दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों को डिजिटल युग में ला दिया है। इस अत्याधुनिक तकनीक के जरिए मरीज अब घर बैठे डाक्टर से अप्पाइंटमेंट, टेस्ट बुकिंग और एम्बुलेंस जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही सीएम ने 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir) और आठ जन औषधि केंद्रों (Jan Aushadhi Centers) का डिजिटल उद्घाटन कर दिल्लीवासियों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का तोहफा दिया।
हिम्स के तहत मरीजों को अब अस्पतालों में लंबी कतारों और कागजी कार्रवाई से छुटकारा मिलेगा। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, हिम्स के जरिए मरीज का पूरा मेडिकल इतिहास एक हेल्थ कार्ड के जरिए डॉक्टर के सामने होगा। दवाओं, टेस्ट और इलाज का ब्योरा एक क्लिक में उपलब्ध होगा। इससे न केवल मरीजों का समय बचेगा, बल्कि अस्पतालों में भीड़ और गलत रिकार्ड की समस्या भी खत्म होगी। नए खुले 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करेंगे। इन मंदिरों में 23 प्रकार की टेस्टिंग सुविधाएं, परिवार नियोजन, कुष्ठ रोग निवारण और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। सीएम ने कहा, “पहले मोहल्ला क्लीनिक में टिटनेस का इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब आरोग्य मंदिरों में हर जरूरी सुविधा मौजूद है।”

सीएम ने पूर्ववर्ती आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में 24 अस्पतालों के निर्माण पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन एक भी अस्पताल पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, जलभराव, सड़कों पर गड्ढे और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पुरानी सरकार की देन है। हमारी सरकार इन कमियों को दूर कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह (Health Minister Dr. Pankaj Kumar Singh) ने बताया कि हिम्स एक ऐसा साफ्टवेयर है, जो अस्पतालों में सूचना प्रबंधन को आसान बनाता है। इसके जरिए मरीज 20 प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिनमें डाक्टर और टेस्ट के लिए अपाइंटमेंट इंटमेंट, एम्बुलेंस बुकिंग, बिलिंग और रोगी रिकॉर्ड का डिजिटल प्रबंधन शामिल है। यह प्रणाली स्वास्थ्य सेवाओं को पारदर्शी और त्वरित बनाएगी।
आठ नए जन औषधि केंद्रों के उद्घाटन के साथ दिल्लीवासियों को अब सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं आसानी से मिल सकेंगी। ये केंद्र दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को और सशक्त करेंगे। सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हिम्स (HIMS) और आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir) जैसे कदम दिल्ली को स्वस्थ और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।
