Tata Punch Facelift के बेस वेरिएंट को है घर लाना, एक लाख रुपये की Down Payment के बाद कितनी जाएगी EMI, पढ़ें खबर

tata-punch-launch-020531-1768306403883

नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टाटा मोटर्स की ओर से हाल में ही कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Tata Punch Facelift को लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी के बेस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक लाख रुपये की Down Payment के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Tata Punch Price
टाटा मोटर्स की ओर से हाल में ही पंच फेसलिफ्ट को लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी को पेट्रोल इंजन के साथ भी ऑफर किया गया है। SUV के बेस वेरिएंट के तौर पर Smart की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी के बेस वेरिएंट को 5.59 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो 5.59 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन, इंश्‍योरेंस भी देना होगा। इस गाड़ी को खरीदने के लिए करीब 22 हजार रुपये का रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स, करीब 33 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद गाड़ी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 6.15 लाख रुपये हो जाती है।

कितनी महंगी पड़ेगी Car
अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 5.15 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 8281 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Tata Punch Facelift के बेस वेरिएंट के लिए करीब 1.80 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 7.95 लाख रुपये हो जाएगी।

किनसे होता है मुकाबला
निर्माता की ओर से Punch को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Nissan Magnite, Renault Kiger, Hyundai Exter जैसी एसयूवी के साथ होता है।