Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’: Personal Intelligence फीचर से मिलेगा पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस
नई दिल्ली। एआई की दुनिया में हर कंपनी अपने असिस्टेंट को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स ला रही है। इसी कड़ी में Google ने अपने Gemini AI ऐप में नया Personal Intelligence फीचर जोड़कर इसे पहले से ज्यादा पर्सनलाइज्ड और सटीक बना दिया है। अब यूजर्स Gemini ऐप से और भी बेहतर अनुभव ले सकेंगे।
Personal Intelligence फीचर के फायदे
Google CEO सुंदर पिचाई ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में बताया कि यह फीचर यूजर्स की सबसे बड़ी रिक्वेस्ट में से एक को पूरा करता है। Personal Intelligence के आने के बाद यूजर्स को पहले से ज्यादा सटीक और कस्टमाइज्ड जवाब मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स अब Gemini ऐप को चुनिंदा Google ऐप्स से कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे अनुभव और भी पर्सनलाइज्ड हो जाएगा।
कैसे करेगा काम
गूगल के अनुसार, यह नया फीचर एडवांस्ड रीजनिंग और कनेक्टेड सोर्स से जानकारी निकालने की क्षमता को एक साथ लाता है। Gemini अब यूजर की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझकर जवाब दे सकेगा। उदाहरण के लिए, कनेक्ट होने के बाद ऐप ईमेल या फोटो जैसी जानकारी का इस्तेमाल कर और ज्यादा कॉन्टेक्स्ट-अवेयर और पर्सनलाइज्ड जवाब दे सकता है।

प्राइवेसी और कंट्रोल
गूगल ने कहा कि Personal Intelligence फीचर में प्राइवेसी को प्राथमिकता दी गई है। यूजर्स अपने डेटा और ऐप कनेक्शन पर पूरी तरह नियंत्रण रख सकते हैं। कोई भी Google ऐप डिफॉल्ट रूप से कनेक्ट नहीं होता, इसलिए यूजर खुद चुनेंगे कि कौन से ऐप्स Gemini से जुड़े। यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स की पर्सनल जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहे।
बीटा रोलआउट और उपलब्धता
ध्यान दें कि Personal Intelligence फीचर बीटा वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है। अमेरिका में Google AI प्रो और AI अल्ट्रा सब्सक्राइबर के लिए बीटा रोलआउट शुरू हो चुका है। यह फीचर वेब, एंड्रॉयड और iOS सहित कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

