रेलवे में स्टेशन मास्टर, मुख्य वाणिज्यिक पर्यवेक्षक बनने का सुनहरा मौका, 11558 के लिए निकली भर्ती
नईदिल्ली। रेल मंत्रालय की ओर से केंद्रीकृत के लिए भर्ती नोटिस जारी किया गया है. इसके तहत नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में अंडर ग्रेजुएट व ग्रेजुएट स्तर के 11558 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सभी आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. सभी पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. विभिन्न श्रेणियों के आधार पर आवेदन शुल्क 500/250 रुपये निर्धारित है. इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर www.indianrailways.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं.
ग्रेजुएट स्तर पर 8113 पद
स्नातक स्तर पर कुल पांच श्रेणी के लिए 8113 पद हैं. इनमें मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक, स्टेशन मास्टर, मालगाड़ी प्रबंधक, जूनियर लेखा सहायक सह टाइपिस्ट और वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट का पद शामिल है. इन पदों के लिए आवेदन आरंभ होने की तिथि 14 सितंबर 2024 है. वहीं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है. इस पद के लिए 1 जनवरी 2025 को आयु सीमा 18-36 साल निर्धारित है.
ग्रेजुएट स्तरीय पदों के लिए रिक्तियां
मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक-1736
स्टेशन मास्टर-994
मालगाड़ी प्रबंधक-3144
जूनियर लेखा सहायक सह टाइपिस्ट-1507
वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट-732
कुल पद-8113
अंडर ग्रेजुएट स्तर पर 3445 पद
अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए 3445 रिक्तियां हैं. इसके लिए 21 सितंबर से आवेदन प्रारंभ होगा. वहीं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है. बता दें कि इसमें वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, अकाउंटेंट सह टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क के पद शामिल हैं. इस पद के लिए 1 जनवरी 2025 को आयु सीमा 18-33 साल निर्धारित है.
अंडर ग्रेजुएट स्तरीय पदों के लिए रिक्तियां
वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क-2022
अकाउंटेंट सह टाइपिस्ट-361
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट-990
ट्रेन क्लर्क-72
कुल पद-3445
इन रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से होगी परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड,अहमदाबाद
रेलवे भर्ती बोर्ड,अजमेर
रेलवे भर्ती बोर्ड, बेंगलुरु
रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल
रेलवे भर्ती बोर्ड, भुवनेश्वर
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर
रेलवे भर्ती बोर्ड, चंडीगढ़
रेलवे भर्ती बोर्ड, चेन्नई
रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर
रेलवे भर्ती बोर्ड, गुवाहाटी
रेलवे भर्ती बोर्ड, जम्मू-श्रीनगर
रेलवे भर्ती बोर्ड, कोलकाता
रेलवे भर्ती बोर्ड, मालदा
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुंबई
रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर
रेलवे भर्ती बोर्ड,पटना
रेलवे भर्ती बोर्ड, प्रयागराज
रेलवे भर्ती बोर्ड, रांची
रेलवे भर्ती बोर्ड, सिलीगुड़ी
रेलवे भर्ती बोर्ड, सिकंदराबाद
रेलवे भर्ती बोर्ड, तिरुवनंतपुरम