पूर्व पीएम शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें , इस घोटाले में आरोप तय

former-prime-minister-sheikh-hasina

ढाका बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ताजा मामले में एक आवासीय परियोजना में भूखंड आवंटन (Plot Allotment) में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में आरोप तय किए हैं। खबरों के अनुसार, दो अलग-अलग विशेष अदालतों ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिजनों समेत कुल 99 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं।

खबरों के अनुसार , ये आरोप गुरुवार को छह अलग-अलग मामलों में लगाए गए। ढाका विशेष न्यायाधीश अदालत-4 के न्यायाधीश रबीउल आलम ने इनमें से तीन मामलों की सुनवाई करते हुए शेख हसीना के खिलाफ गंभीर आरोप तय किए। पहले मामले में हसीना के साथ उनकी बहन शेख रेहाना और 15 अन्य को आरोपी बनाया गया है। दूसरे मामले में हसीना और अजमीना सिद्दीक (Azmeena Siddiqui) समेत 18 लोगों पर आरोप लगाए गए, जबकि तीसरे मामले में हसीना और रदवान मुजीब सिद्दीक (Radwan Mujeeb Siddique) को आरोपी बनाया गया है।

दर्ज होंगे गवाहों के बयान
इन तीनों मामलों में गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए अदालत ने 13 अगस्त की तारीख तय की है। इसके साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (arrest warrant ) भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त ढाका विशेष न्यायाधीश (Dhaka Special Judge) अदालत-5 के न्यायाधीश मोहम्मद अब्दुल्ला अल मामून (Judge Mohammed Abdullah Al Mamun) ने भी तीन अन्य मामलों में आरोप तय किए। पहले मामले में शेख हसीना (Sheikh Hasina) सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। दूसरे मामले में हसीना के साथ उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय (Sajeeb Wazed Joy) समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। तीसरे और अंतिम मामले में हसीना, उनकी बेटी साइमा वाजेद पुतुल (Saima Wajed Putul) और 16 अन्य के खिलाफ आरोप तय हुए हैं।

इन सभी मामलों में आरोप है कि सरकारी आवासीय परियोजना के तहत प्लाटों का आवंटन पक्षपातपूर्ण और नियमों के विरुद्ध किया गया, जिससे सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग (Misuse of government property) हुआ। शेख हसीना देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों (Prominent political figures) में गिनी जाती हैं और लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहीं। अब इन गंभीर आरोपों का सामना कर रही हैं। आने वाले दिनों में कोर्ट में इन मामलों की सुनवाई और गवाहों के बयान बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।