बच्चों की खातिर इस देश ने धूम्रपान पर लगा दिया बैन, अब पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीना पड़ेगा महंगा

France Smoking Ban: फ्रांस ने बड़ा कदम उठाते हुए पार्कों, स्कूलों, समुद्री किनारों समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। फ्रांस में पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान करना अब खतरे से खाली नहीं होगा और ऐसा करते हुए पकड़े गए तो सजा भी मिलेगी। फ्रांस की स्वास्थ्य और परिवार मंत्री कैथरीन वौट्रिन ने धूम्रपान बैन की जानकारी देते हुए कहा कि फ्रांस में सार्वजनिक स्थानों पर जहां बच्चे आते-जाते रहते हैं वहां धूम्रपान को बैन किया जा रहा है।
कहां मिलेगी स्मोकिंग की आजादी
मंत्री कैथरीन वौट्रिन ने बताया कि धूम्रपान पर रोक एक जुलाई से लागू होगी। रोक लागू होने के बाद समुद्री किनारों, पार्कों, स्कूल के बाहर, बस स्टॉप और स्पोर्ट्स वेन्यू पर धूम्रपान करने पर सजा प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि बैन को लागू करवाने का काम पुलिस करेगी। मंत्री ने उम्मीद जताई कि लोग खुद से ही इन जगहों पर धूम्रपान बैन का पालन करेंगे। हालांकि, कैफे और बार के बाहरी इलाकों में स्मोकिंग की आजादी बनी रहेगी।

नियम का उल्लंघन किया तो…
फ्रांस के स्थानीय अखबार से बात करते हुए फ्रांसीसी मंत्री ने कहा, ‘जहां बच्चे होते हैं, उन जगहों से तंबाकू को बिल्कुल गायब कर देना चाहिए। जब बच्चों के साफ हवा में सांस लेने की बात आती है तो धूम्रपान की आजादी खत्म हो जानी चाहिए।’ बैन के बारे में बात करते हुए फ्रांसीसी मंत्री ने कहा कि अगर कोई स्मोकिंग बैन के नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर 153 डॉलर (13,000 रुपये) का फाइन लगेगा।
फ्रांस की स्वास्थ्य और परिवार मंत्री कैथरीन वौट्रिन ने यह भी साफ कर दिया है कि धूम्रपान प्रतिबंध में इलेक्ट्रिक सिगरेट शामिल नहीं है। धूम्रपान के खिलाफ काम करने वाली फ्रांस नेशनल कमिटी का कहना है कि तंबाकू संबंधी बीमारियों की वजह से हर साल 75,000 से ज्यादा धूम्रपान करने वाले लोग मारे जाते हैं जो कुल मौतों का 13 प्रतिशत है। धूम्रपान और नशाखोरी पर नजर रखने वाली फ्रांसीसी संस्था फ्रेंच मॉनिटरिंग सेंटर फॉर ड्रग्स एंड ड्रग एडिक्शन के मुताबिक, फ्रांस की कुल आबादी का 23.1 फीसदी हिस्सा रोजाना धूम्रपान करता है।
