कोहरे का कहर: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित, ट्रैवल एडवाइजरी जारी

Cold Wave Grips Delhi-NCR, Dense Fog Disrupts Life Across North India

NEW DELHI, INDIA - DECEMBER 20: Passengers plane at T3 IGI Airport , as capital city engulf in morning severe fog resulting many flights delayed, on December 20, 2025 in New Delhi, India. Large parts of north India woke up to dense fog on Saturday as cold weather tightened its grip, sharply reducing visibility across several states including Delhi, Punjab and Uttar Pradesh. The weather conditions disrupted road and air travel in many areas, prompting advisories from aviation authorities and airlines. (Photo by Vipin Kumar/Hindustan Times via Getty Images)

दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। इस बीच एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। ट्रैवल एडवाइजरी में बताया गया है कि कोहरे के कारण कई हवाई अड्डों पर दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे उड़ानों की आवाजाही सामान्य से धीमी हो गई है। इसके चलते कुछ उड़ानों में देरी हो रही है।

इस बात की जानकारी इंडिगो ने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट के जरिए दी। एयरलाइन ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि मौजूदा मौसमी परिस्थितियों को देखते हुए उड़ानों के प्रस्थान और आगमन को क्रमबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है, ताकि संचालन व्यवस्थित और सुरक्षित बना रहे। इंडिगो की टीमें हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और कोहरे की स्थिति के अनुसार संचालन का प्रबंधन किया जा रहा है।

इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें। इसके लिए एयरलाइन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। साथ ही, कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता कम होने और ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है।

एयरलाइन ने यात्रियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि हवाई अड्डों पर उनकी टीमें पूरी तरह तैयार हैं और यात्रा के दौरान हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए मौजूद हैं, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।