उत्तर प्रदेश के इन एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा FASTag Annual Pass, यहां जानें पूरी डिटेल्स

expressway-x-1755502778

शुक्रवार, 15 अगस्त से पूरे देश में ‘फास्टैग एनुअल पास’ लागू हो गया है। अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग एनुअल पास एक्टिव करने के लिए 3000 रुपये का एकमुश्त भुगतान करना होगा, यानी इसकी कीमत 3000 रुपये है। 3000 रुपये का फास्टैग एनुअल पास 1 साल या 200 ट्रिप के लिए वैलिड होगा। ये पास सिर्फ नॉन-कमर्शियल वाहनों जैसे- प्राइवेट कार, जीप और वैन के लिए मान्य है। 15 अगस्त यानी फास्टैग एनुअल पास लागू के पहले ही दिन शाम 4:30 बजे तक, लगभग 1.2 लाख यूजर्स ने फास्टैग एनुअल पास खरीदा और करीब 1.24 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए। हालांकि, ये एनुअल पास उत्तर प्रदेश के 4 प्रमुख एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा।

यूपी के इन 4 एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगा फास्टैग एनुअल पास

जी हां, उत्तर प्रदेश के 4 प्रमुख एक्सप्रेसवे- यमुना एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ये फास्टैग एनुअल पास नहीं चलेगा यानी यहां ये लागू नहीं होगा। इन चारों एक्सप्रेसवे पर आपके सामान्य फास्टैग खाते से ही टोल का पैसा कटेगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश के ये चारों एक्सप्रेसवे राज्य सरकार के अधीन आने वाले स्टेट हाईवे हैं और फास्टैग एनुअल पास सिर्फ केंद्र सरकार के अधीन आने वाले नेशनल हाईवे पर ही लागू है। स्टेट हाईवे से गुजरने पर आपके सामान्य फास्टैग अकाउंट से ही टोल का पैसा कटेगा।

एक्सप्रेसवे का नामकहां से कहां तकअथॉरिटी
यमुना एक्सप्रेसवेग्रेटर नोएडा-आगराराज्य संचालित
पूर्वांचल एक्सप्रेसवेलखनऊ-गाजीपुरराज्य संचालित
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवेइटावा-चित्रकूटराज्य संचालित
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवेआगरा-लखनऊराज्य संचालित

फास्टैग एनुअल पास एक्टिव होने के बाद बन जाएंगे दो खाते

फास्टैग एनुअल पास के लिए 3000 रुपये की पेमेंट करने के बाद ये एक्टिव हो जाएगा, एक्टिव होने के लिए इसमें कुछ देर का समय लगता है। एनुअल पास एक्टिव होने के बाद आपकी गाड़ी में लगे फास्टैग में दो खाते बन जाएंगे। एक खाता एनुअल पास का होगा और एक खाता आपका सामान्य फास्टैग खाता होगा, जो पहले से चलता आ रहा है। अगर आपके फास्टैग में एनुअल पास एक्टिव है और जब आप नेशनल हाईवे से गुजरेंगे तो टोल का पैसा आपके एनुअल पास से कटेगा। इसी तरह, जब आप स्टेट हाईवे से होकर जाएंगे तो टोल का पैसा आपके साधारण फास्टैग से कटेगा।