हैदर की शूटिंग के दौरान कश्मीर में एक लड़के ने तोड़ दिया था Irrfan Khan की कार का शीशा

uir

मुंबई: इरफान खान के निधन को पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी उनकी गूंज इंडस्ट्री में है। अंग्रेजी मीडियम से लेकर हैदर, मकबूल, तलवार, पान सिंह तोमर जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी है, जो अमिट है। इरफान खान जितनी आसानी से अपनी फिल्म के डायलॉग्स बोलते थे, वह कला शायद ही किसी और में हो।

उनका रोल फिल्म में 2 घंटे का हो या फिर 2 मिनट का, वह ऐसी एक्टिंग करते हैं कि मेन लीड से ज्यादा उनकी चर्चा होती है। आज हम आपको इरफान खान का फिल्म हैदर से जुड़ा ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसने यूनिट को इतना डरा दिया, लेकिन दिग्गज अभिनेता के चेहरे पर चिंता की एक लकीर तक नहीं थी।

इरफान खान की कार पर बरसाए थे पत्थर
इरफान खान और विशाल भारद्वाज का एक-दूसरे से काफी गहरा नाता रहा है। जब इरफान का निधन हुआ था तो विशाल काफी टूट गए थे। उसी दौरान उन्होंने इरफान खान को याद करते हुए साल 2014 में हैदर की शूटिंग के दौरान का एक छोटा स्क्रीनप्ले टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे एक लड़के ने इरफान खान की कार पर पत्थर से हमला कर दिया था।

उन्होंने किस्सा बताते हुए लिखा था कि जब हैदर श्रीनगर में शूट हो रही थी, जोकि एक रियल लोकेशन थी। उस दौरान भीड़ नारे लगा रही थी। वहां पर काफी क्राउड इकठ्ठा हुआ था। उसी दौरान एक लड़का कार के डायरेक्शन की तरफ भागता हुआ आया। उसने अपना शोल्डर पीछे किया और बिल्कुल क्रिकेटर के अंदाज में बॉल को सीधा शीशे पर मारा, जिससे शीशे के टुकड़े-टुकड़े हो गए। युवा लड़के की इस हरकत से सिक्योरिटी इतना ज्यादा घबरा गया कि वह गोली चलाने ही वाला था, लेकिन इरफान ने एंड मोमेंट पर आकर उसे रोक लिया।

इरफान खान ने हंसकर कही ये बात
जम्मू-कश्मीर में इतनी भीड़ और पत्थरबाजी देखकर जहां सभी घबरा गए, तो वहीं इरफान खान इस घटना से बिल्कुल भी नहीं डरे। उन्होंने अपना हाथ ऊपर की तरफ उठाया और फैंस को वेव किया। विशाल ने बताया कि उन्हें देखकर फैंस पूरी तरह से शांत हो गए और एक्टर का नाम चिल्लाते हुए उनके साथ फोटो लेने की कोशिश करते रहे।

इस पूरे इंसिडेंट पर हंसते हुए इरफान ने कहा था, “विशाल साहब क्या थ्रो मारा है साले ने…ऐसा ग्रेसफुल की जोंटी रोड्स याद आ गया। डायरेक्टर ने ये भी बताया कि जब कार का शीशा टूटा तो अभिनेता के लिए दूसरी कार मंगवाई गई, लेकिन वह उसी कार और उसी ड्राइवर के साथ गए, क्योंकि उन्हें उनसे काफी लगाव था। आपको बता दें कि हैदर में इरफान खान ने रूहदार का किरदार अदा किया था। किरदार उनका छोटा था, लेकिन काफी पावरफुल था।

एक नज़र