पुस्तक मेले में हुई “इटावा कल आज और कल” तथा “कुंभ पुलिस और पोटली” वाला पर चर्चा
कानपुर: आज दिनांक 22 नवंबर 2025 को जीआईसी चुन्नीगंज कानपुर में आयोजित कानपुर पुस्तक मेला के सांस्कृतिक पंडाल पर समय 12:30 से लेकर 1:30 बजे तक के बीच में अपनी पुस्तक “इटावा कल आज और कल” तथा “कुंभ पुलिस और पोटली” वाला पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया शानदार कार्यक्रम रहा मुख्य अतीत के तौर पर डॉक्टर प्रदीप दीक्षित जी निदेशक उत्कर्ष अकादमी तथा वार्ता हेतु श्री कुछ चतुर्वेदी सिर का डिपार्टमेंट हिंदी अनुभव इस्लामी इंटर कॉलेज इटावा तथा दुर्गेंद्र चौहान एडिटर इन चीफ न्यूज इंडिया कानपुर नगर वी श्री सुग्रीव मौर्य अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापार मंडल विपिन दुबे पूर्व सेना अधिकारी, सतीश कुमार मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक, आरसी शर्मा, भारी संख्या में अतिथिगण उपस्थित रहे।
कुंभ पुलिस और पोटली वाला इटावा कल आज और कल पर बुधवार विस्तार से चर्चा की गई कार्यक्रम का संचालन शलाका गुप्ता जी ने किया तथा पुस्तकों की क्या महत्ता है आज के युग में इस विषय पर विशेष तौर पर जोर दिया गया। और कुंभ का क्या महत्व है आम जनमानस में तथा पुस्तके क्यों पाठकों को पढ़नी चाहिए यह दोनों किताबें इस पर विस्तार से। परिचर्चा पर जोर दिया गया सफल आयोजन के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया का धन्यवाद। जिनके द्वारा पुस्तक पर चर्चा का अवसर प्रदान किया गया।


