धर्मेंद्र अस्पताल से पहुंचे घर, फैमिली ने जारी किया पहला बयान; अनुरोध है कि…

dharmendra_12_11_1762921131224_1

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया है। एक्टर अपने घर पर पहुंच गए हैं। धर्मेंद्र के घर पहुंचने के बाद सनी देओल की टीम की तरफ से एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है। आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया गया है कि धर्मेंद्र की देखरेख अब घर पर ही की जाएगी। साथ ही, लोगों से अनुरोध किया गया है कि परिवारव की प्राइवेसी का ध्यान रखें।

परिवार का आधिकारिक बयान
बुधवार को धर्मेंद्र को अस्पताल से डिसचार्ज किया गया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की टीम की और से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि अब धर्मेंद्र की देखरेख घर में ही होगा। साथ ही, मीडिया और लोगों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं।

आधिकारिक बयान में कहा गया- “श्री धर्मेंद्र को अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया और उनकी रिकवरी अब घर पर होगी। हम मीडिया और लोगों से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलबाजी न करें और इस वक्त में उनकी और उनके परिवार की निजता का ख्याल रखें।” इस आधिकारिक बयान में आभार भी व्यक्त किया गया है। सनी देओल की टीम की ओर से कहा गया- “हम उनके निरंतर स्वास्थ्य लाभ, अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। प्लीज उनका सम्मान करें क्योंकि वह आपसे प्यार करते हैं।”

बता दें, 10 नवंबर को खबर आई थी कि धर्मेंद्र वेंटिलेटर पर हैं। उनका इलाज चल रहा है। इसके बाद धर्मेंद्र से अस्पताल में मिलने बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की भी खबरें वायरल हो रही थीं जिसके बाद हेमा मालिनी ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने गलत खबरें न फैलाने का अनुरोध किया था।