बाल दिवस पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

WhatsApp Image 2025-11-14 at 8.15.42 PM (2)

कानपुर: ख्वाहिश फाउंडेशन द्वारा आयोजित बाल दिवस पर संकल्प स्पेशल स्कूल के एवं प्रतिभा के प्रतिभाशाली डिफरेंटली एबल्ड बच्चों एवं मेनस्ट्रीम स्कूल्स के बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भारत संकल्प संस्था एवं जस्ट फॉर एनवायरनमेंट ने कार्यक्रम में सहयोग किया इस अवसर पर अनीता अग्रवाल, डॉ दीप्ति तिवारी, श्रीगोपाल तुलसियान, भगवंत अनमोल, सुनील मंगल राहुल प्रताप, दीपांजलि दुबे, कुसुम सिंह एवं अलका मिश्रा आदि उपस्थित रहे।