नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान
लखनऊ शहर में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है।अभियान के तहत आज जिस-जिस ज़ोन में कार्यवाही की गई उसका ब्यौरा निम्न है:-
ज़ोन-2-नगर आयुक्त महोदय के आदेश के अनुपालन में नगर निगम जोन-2 के अन्तर्गत आज दिनांक-06.07.2024 को वार्ड राजाबाजार स्थित चरक चौराहे से मेडिकल होते हुए ट्रामा सेंटर होते हुए कन्वेंशन सेंटर तक दानो पटरी से अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी श्री दिव्यांशु पाण्डेय की अध्यक्षता में, कर अधीक्षक श्री विपिन उपाध्याय, राजस्व निरीक्षक श्री आजाद अहमद, एवं 296 की टीम की उपस्थिति में सम्पादित किया गया, जिसके छायाचित्र निम्न अवलोकनीय है। कार्यवाही के दौरान ठेला, 2 स्टूल, 1 मेंज जब्त की गई एंव रू0 500/- का जुर्माना किया गया।
ज़ोन-08-शहर में व्याप्त अवैध अस्थाई अतिक्रमण व होर्डिंग, बैनर पोस्टर के विरूद्ध उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशो व इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मिडिया के माध्यम से प्राप्त खबर के क्रम में आज दिनांकः 06.07.2024 को जोन-8 कृष्णा नगर थाना के अन्तर्गत हिन्द नगर वार्ड के अन्तर्गत नेबरहुड पार्क व जोनल पार्क के आस-पास से किये गये अवैध कब्जे के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 01 काउन्टर, 01 भट्ठी स्टैण्ड, 04 स्टूल, 05 बॉस की सीढी, 01 चहली, 04 टट्ट बास, 04 प्लास्टिक सीट, 01 तखत सामान जब्त के साथ एक झुग्गी झोपडी हटायी गयी। उक्त अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में श्री ओम प्रकाश सोनी कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक श्री संजय सिंह, श्री देवी शंकर दुबे, प्रवर्तन विभाग जोन-8 (296) की उपस्थिति में चलाया गया।
उक्त के अतिरिक्त आज दिनाँक 06.07.2024 को अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में तिकुनिया पारा से आगरा एक्सप्रेस-बे जीरो प्वाइंट तक अवैध रूप से लगे अस्थायी अतिक्रमण को हटाते हुये 4 कुर्सी, 2 स्टूल एक काउन्टर व आधा किलो।पॉलीथीन जब्त की गयी तथा अतिक्रमण कर्ताओ को सचेत भी किया गया, कि उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये। साथ ही अतिक्रमण कर्ताओं के विरूद्ध जुर्माना 1100/- वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, एवं 296 व ई०टी एफ की टीम की उपस्थिति में की गयी।