BSNL का डबल धमाका: 1 लाख 5G टावर लगाने के साथ लॉन्च किया 180 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, Jio-Airtel की बढ़ी टेंशन!

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब निजी कंपनियों Jio, Airtel और Vi को हर मोर्चे पर कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक तरफ जहां BSNL ने देशभर में 1 लाख नए 4G/5G टावर लगाकर अपने नेटवर्क को मजबूत किया है, वहीं दूसरी ओर 180 दिनों की वैलिडिटी वाला एक ऐसा सस्ता प्लान पेश किया है, जो निजी कंपनियों के होश उड़ा सकता है।
नेटवर्क हुआ मजबूत, 5G लॉन्चिंग की तैयारी
टेलीकॉम कंपनी के चेयरमैन ने हाल ही में घोषणा की थी कि BSNL 1 लाख और नए टावर लगाने की तैयारी में है। इसके साथ ही कंपनी जल्द ही अपनी पूर्ण 5G सर्विस भी लॉन्च करने वाली है। इसकी शुरुआत हैदराबाद में 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस के साथ हो चुकी है, जिसे जल्द ही दक्षिण भारत के अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा।

180 दिन की वैलिडिटी वाला BSNL का धांसू प्लान
BSNL का यह प्रीपेड प्लान ₹897 का है। इसमें ग्राहकों को पूरे 180 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 मुफ्त SMS और फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा शामिल है। डेटा के लिए इसमें कुल 90GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है, जिसे इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट नहीं है। यूजर चाहे तो इस डेटा को एक दिन में या पूरी वैलिडिटी के दौरान कभी भी इस्तेमाल कर सकता है।
Jio, Airtel, Vi से काफी सस्ता
अगर BSNL के इस प्लान की तुलना निजी कंपनियों से करें तो ₹900 की रेंज में Jio, Airtel और Vi जैसी कंपनियां सिर्फ 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर करती हैं। वहीं, Vi का 180 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान BSNL के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा महंगा है। ऐसे में लंबी वैलिडिटी चाहने वाले यूजर्स के लिए BSNL का यह प्लान एक बेहतरीन और किफायती विकल्प है।
