Box Office: ‘मस्ती 4’ भी नहीं हिला सका ‘दे दे प्यार दे 2’ का सिंहासन, रविवार को बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा

De_De_Pyaar_De_2_1763920067292_1

De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के दूसरे पार्ट में का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म के दूसरे पार्ट में अजय और और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर माधवन भी नजर आई हैं। ‘शैतान’ के बाद दोनों को एक साथ फिर से देखकर फैंस काफी खुश हैं। ऐसे में अब ‘दे दे प्यार दे 2’ के रविवार के शुरुआती कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने कितना कमा डाला?

‘मस्ती 4’ भी नहीं बिगाड़ सकी कुछ
अजय देवगन और रकुल प्रीत की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में कॉमेडी के साथ-साथ हल्का-फुल्का इमोशनल ड्रामा लोगों को पसंद आया। इसे क्रिटिक्स के भी शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। वहीं, अब इस फिल्म के सामने विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख और आफबात की ‘मस्ती 4’ रिलीज हो गई है। ‘दे दे प्यार दे 2’ ने ओपनिंग डे पर 8.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला था। वहीं, अब इसके रविवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ ने 9वें दिन खबर लिखने तक 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस तरह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 61.85 करोड़ रुपये हो गया है।

डे वाइज देखें ‘हक’ का कलेक्शन

डे 1- 8.75 करोड़ रुपये

डे 2- 12.25 करोड़ रुपये

डे 3- 13.75 करोड़ रुपये

डे 4- 4.25 करोड़ रुपये

डे 5- 5.25 करोड़ रुपये

डे 6- 3.5 करोड़ रुपये

डे 7- 3.35 करोड़ रुपये

डे 8- 2.25 करोड़ रुपये

डे 9- 4.98 करोड़ रुपये

डे 10-4.50 करोड़ रुपये(अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 61.85 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

एक नज़र