कल सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘बॉर्डर-2’, सनी देओल ने शेयर किए रोंगटे खड़े कर देने वाले पल
मुंबई। देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर-2’ शुक्रवार, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल ने रिलीज से एक दिन पहले सेट से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए कुछ खास BTS तस्वीरें और अनुभव साझा किए हैं। आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आने से लेकर इंटेंस एक्शन सीक्वेंस के दौरान हथियार थामे सनी देओल के ये पल फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहे हैं।
सेट से शेयर की यादें, सनी देओल का इमोशनल पोस्ट
सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि शुक्रवार से #Border2 आप सभी की है, उससे पहले उनके इस सफर की कुछ झलकियां हैं। उन्होंने बताया कि ‘बॉर्डर-2’ में उनके साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सनी देओल ने यह भी साफ किया कि फिल्म 23 जनवरी से देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पिता धर्मेंद्र की फिल्म ‘हकीकत’ से मिली प्रेरणा
हाल ही में जैसलमेर में आयोजित एक इवेंट के दौरान सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की युद्ध आधारित फिल्म ‘हकीकत’ को याद किया। उन्होंने बताया कि बचपन में इस फिल्म ने उन पर गहरा प्रभाव डाला था। सनी देओल के मुताबिक, ‘हकीकत’ देखने के बाद ही उनके मन में देशभक्ति से जुड़ी एक बड़ी फिल्म करने की इच्छा जगी, जिसने आगे चलकर ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्म को जन्म दिया।
जेपी दत्ता के साथ बनी लोंगेवाला की कहानी

सनी देओल ने कहा कि जब वह अभिनेता बने, तो उन्होंने अपने पिता की फिल्मों जैसी ही एक प्रभावशाली युद्ध फिल्म बनाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने निर्देशक जेपी दत्ता से बातचीत की और लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया। सनी देओल के मुताबिक, यह विषय उनके दिल के बेहद करीब था और आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखता है।
युवाओं पर ‘बॉर्डर’ के असर से खुद सनी देओल भी हैरान
सनी देओल ने फिल्म ‘बॉर्डर’ के सामाजिक प्रभाव पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी। अभिनेता के अनुसार, जब भी वह देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं, कई युवा उनसे मिलकर बताते हैं कि ‘बॉर्डर’ देखने के बाद ही उन्होंने सेना में जाने का फैसला किया। यह अनुभव आज भी उन्हें गर्व और भावुकता से भर देता है।

