Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद के बेटे ने बताया, कौन हो सकता है इस सीजन का विनर
बिग बॉस का यह हफ्ते फैमिली वीक रहा जहां सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए। इस दौरान कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल भी आए थे। घर में सभी कंटेस्टेंट्स के साथ टाइम स्पेंड करने के बाद अब अयान ने अपना प्रिडिक्शन बताया है टॉप 5 फाइनलिस्ट का। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अगर उनकी मां ट्रॉफी नहीं जीतती हैं तो कौन फिर विनर बनने लायक है।
टॉप 5 के लिए इनके नाम लिए
अयान ने मिर्ची प्लस से बात करते हुए कहा, ‘पहली ही बोल दूं मेरे लिए तो मम्मी विनर है, लेकिन आपने कहा कि मम्मी के अलावा तो मेरे हिसाब से टॉप 5 में गौरव भाई, अमाल भाई, फरहाना, तान्या मित्तल और अशनूर कौर हैं। अगर आप मॉम को ऑप्शन में नहीं रखते हैं तो, नहीं तो मां को मैं जरूर रखूंगा।’ उन्होंने यह भी बताया कि अगर कुनिका घर में नहीं होतीं तो कौन टॉप 3 में होते। अयान बोले, ‘अगर मां नहीं हैं तो मेरे हिसाब से टॉप 3 में अमाल भाई, फरहाना और गौरव भाई हैं।’

इनका नाम लिया विनर के लिए
वहीं उनसे फिर पूछा गया कि इन तीनों में से किसे वह विनर के तौर पर देखते हैं तो अयान ने कहा, ‘सेकेंड लास्ट फरहाना। मुझे लगता है गौरव भाई हैं जो जीत सकते हैं अगर मेरी मां नहीं हैं तो।’ बता दें कि फिलहाल शो में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, शहबाज, कुनिका सदानंद और मालती चहर हैं।

