सम्मान निधि से किसानों के चेहरे खिले, बोले- योजना से मिली बड़ी राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देशभर के किसानों को ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत 20वीं किस्त जारी की थी। देश के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में राशि सीधे ट्रांसफर हुई। छत्तीसगढ़ के धमतरी में रहने वाले कुछ किसान भी इससे लाभान्वित हुए।
केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध

धमतरी के कई किसानों के चेहरे पर किस्त की रकम पाने के बाद रौनक लौट आई है, और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने इस योजना की भी तारीफ की। किसानों ने इस योजना को अपने लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। इसी वजह से हमें कई तरह के फायदे मिल पा रहे हैं।
रकम प्राप्त होने से मेरी खेती से संबंधित कई जरूरतों की पूर्ति हो जाती है

धमतरी के रहने वाले किसान ने बातचीत में बताया कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की किस्त पाने के बाद खुशी जाहिर की और केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि इस रकम को पाने के बाद मैं बहुत खुश हूं। मैं इसके लिए मोदी जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। इस रकम से मेरी खेती से संबंधित कई जरूरतों की पूर्ति हो जाती है, जो कि हमारे लिए काफी राहत का कारण बनती है।
किसान सम्मान निधि योजना के लिए हम दिल से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं
एक लाभार्थी ने किसान सम्मान निधि योजना की तारीफ की और कहा कि इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से हम अपनी कृषि से संबंधित जरूरतों की पूर्ति करते हैं। इस योजना के लिए हम दिल से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं। वे हमेशा किसानों के बारे में सोचते हैं, उनके हितों के बारे में सोचते हैं।
किसानों ने सम्मान निधि योजना को अन्नदाताओं के लिए लाभकारी बताया
लाभार्थी किसान ने कहा कि मुझे भी ‘किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत 20वीं किस्त मिल चुकी है। इस राशि का इस्तेमाल मैं खेती में ही करता हूं। मैं इस पैसे से खाद सहित अन्य जरूरत के सामान खरीद लाता हूं, जिससे मुझे काफी सहायता मिल जाती है। किसानों ने सम्मान निधि योजना को अन्नदाताओं के लिए लाभकारी बताया। एक सुर में सभी बोले, हमें इस पैसे से काफी सहायता मिलती है और इसके लिए यकीनन प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहेंगे।