AUS-C vs WI-C: खेली ऐसी तूफानी पारी की लगा दिए कुल 14 चौके-छक्के, 57 गेंदों के अंदर मुकाबला कर दिया खत्म

नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है, जिसमें लीग स्टेज का 7वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच में 23 जुलाई को नॉर्थेम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम ने 8 विकेट से एकतरफा अपने नाम किया जिसमें क्रिस लिन की 27 गेंदों में 81 रनों की आक्रामक पारी ने अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रनों का स्कोर बनाया था, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने टारगेट का पीछा सिर्फ 9.3 ओवर्स में ही कर लिया।
लिन लगाए अपनी पारी में कुल 14 चौके-छक्के, बेन डंक ने काम किया पूरा
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का दूसरे सीजन में ये दूसरा मुकाबला था, जिसमें पहला मैच बारिश के चलते धुल जाने की वजह से उन्हें एक अंक के साथ संतोष करना पड़ा था। वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ 143 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें 34 के स्कोर पर उन्हें पहला झटका शॉन मार्श के रूप में लगा जो सिर्फ 7 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। यहां से क्रिस लिन ने डी आर्शी शॉर्ट के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया, जिसमें जल्द ही स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम ने अपना दूसरा विकेट 8वें ओवर की चौथी गेंद पर 111 के स्कोर पर क्रिस लिन के रूप में गंवाया जिन्होंने अपनी 81 रनों की पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए।

लिन के पवेलियन लौटने के बाद बेन डंक ने उनके अधूरे काम को पूरा किया और सिर्फ 9 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 30 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ सिर्फ 57 गेंदों में इस मुकाबले को खत्म कर दिया। वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ मिली एकतरफा जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं साउथ अफ्रीका अपने शुरुआती दोनों मैच जीतने के बाद चार अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है। इंडिया चैंपियंस प्वाइंट्स टेबल में सबसे अंतिम पायदान पर है, जिसमें उसके 2 मैचों के बाद अभी सिर्फ एक अंक है। 24 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच में मुकाबला खेला जाएगा।