7 साल बाद अनुष्का करेंगी कमबैक, रिलीज होगी सालों से अटकी ये बायोपिक फिल्म?

ANUSHKA_sharma_08_11_17625734200

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा लंबे वक्त से स्क्रीन से दूर हैं। उन्होंने साल 2022 में अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी कर ली थी। फिल्म साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, वो फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद चकदा एक्सप्रेस की टीम फिल्म को रिलीज करने के लिए बेताब है। इस फिल्म के साथ अनुष्का शर्मा अपना एक्टिंग कमबैक कर सकती हैं।

मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को लिखी चिट्ठी
मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद चकदा एक्सप्रेस की टीम ने नेटफ्लिक्स के टॉप एग्जीक्यूटिव को फिल्म रिलीज करने के लिए चिट्ठी लिखी है। सूत्रों की मानें तो मेकर्स ने अपनी चिट्ठी में लिखा है- “हमने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप एग्जीक्यूटिव्स को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर पूछा है कि क्या विवाद से ऊपर उठकर फिल्म को रिलीज़ कर सकते हैं। झूलन दी जैसी दिग्गज हस्ती पर बनी बायोपिक दर्शकों तक पहुंचने की हकदार है।”

क्यों अब तक रिलीज नहीं हुई फिल्म
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म सालों से अटकी हुई है क्योंकि फिल्म जिस तरह से बनी है वो नेटफ्लिक्स को पसंद नहीं आई है। प्रोडक्शन हाउस का बजट से ऊपर खर्च हो गया है। परेशानी और भी बढ़ गई जब प्लेटफॉर्म हेड्स को प्रोजेक्ट जिस तरह बन रहा था वो पसंद नहीं आया। लेकिन वो एक सॉलिड फिल्म है।

चकदा एक्सप्रेस के राइट्स अभी नेटफ्लिक्स के पास हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद उस बायोपिक ने अपनी ओर ध्यान खींचा है। इस महीने में ये तय किया जा सकता है कि कुछ और काम करने के बाद फिल्म को रिलीज किया जा सकता है कि नहीं।

बता दें, चकदा एक्सप्रेस क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। अनुष्का शर्मा फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। अनुष्का शर्मा आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आई थीं।