एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी, बोले- ‘अगले ही दिन बना दूंगा नई पार्टी’

elon-musk-donald-trump-big-beautiful-bill-1751334057

नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है। एलन मस्क फिर से ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ ( Big Beautiful Bill) पर निशाना साधा है और इसे पागलपन करार दिया है। एलन मस्क ने इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी चेतावनी भी दी है। मस्क ने कहा है कि अगर ये बिल पास हो जाता है तो अगले ही दिन ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन कर दिया जाएगा। बता दें कि मस्क ने हाल ही में X पर एक पोल किया था और अमेरिकी लोगों से एक नई पार्टी को लेकर राय मांगी थी। पोल में बड़े स्तर पर समर्थन मिलने के बाद मस्क ने अमेरिका पार्टी नाम का ऐलान किया था।

क्या बोले एलन मस्क?
दरअसल, बिग ब्यूटीफुल बिल को पास कराने के लिए सीनेट में लाया गया है। इसे लेकर एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए X पर ट्वीट किया- “अगर ये पागलपन भरा खर्च बिल पास हो जाता है तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन कर दिया जाएगा। हमारे देश को डेमोक्रेट-रिपब्लिकन यूनिपार्टी के विकल्प की जरूरत है ताकि जनता के पास असल में आवाज हो।”

क्या है बिग ब्यूटीफुल बिल?
जानकारी के मुताबिक, बिग ब्यूटीफुल बिल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे और उनके चुनावी वादों को लागू करने के लिए लाया गया है। ये एक व्यापक बिल है जिसका मकसद टैक्स कटौती का विस्तार करना, सीमा सुरक्षा पर खर्च बढ़ाना, और कुछ सरकारी कार्यक्रमों में कटौती करना है। हालांकि, इस बिल के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव को लेकर काफी बहस हो रही है।

क्या है एलन मस्क का दावा?
एलन मस्क का दावा है कि रिपब्लिकन पार्टी के सांसद जिस बिल को पास करवाने की कोशिश कर रहे हैं उससे नौकरियां खत्म हो जाएंगी और उभरते उद्योग ठप्प पड़ जाएंगे। मस्क ने कहा है कि ये बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और भारी रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा। इससे पुराने उद्योगों को तो लाभ होगा, लेकिन यह उभरते उद्योगों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा। ये बिल ऋण सीमा को रिकॉर्ड 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाता है।

कैसे बिगड़ते गए ट्रंप और मस्क के रिश्ते?
कुछ समय पहले तक मस्क राष्ट्रपति ट्रंप के प्रबल समर्थक थे। हालांकि, दोनों के बीच रिश्तों में अब काफी खटास देखने को मिल रही है। ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद एलन मस्क को सरकारी खर्चों में कटौती के लिए गठित विभाग (DOGE) में नियुक्त किया था। हालांकि, कुछ ही समय पहले विवाद बढ़ने के बाद मस्क ने अपना पद छोड़ दिया था। इसके बाद से ही एलन मस्क खुलकर ट्रंप की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। ट्रंप ने एलन मस्क के बयान पर निराशा जताई थी और मस्क को ‘ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम’ हो जाने का जिक्र किया था। तो वहीं एलन मस्क ने ट्रंप को एहसान फरामोश बताया था और कहा था कि उनकी मदद के बिना ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव हार जाते। हालांकि, कुछ दिनों बाद मस्क ने अपने बयान को लेकर खेद भी जताया था।

एक नज़र