राजस्थान: चुरू में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, 2 लोगों की शव बरामद

01-75-1752049913-735088-khaskhabar

चुरू। राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के एक खुले क्षेत्र में हुआ और दुर्घटना के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।

हादसे के तुरंत बाद इलाके में धुएं का गुबार छा गया और स्थानीय लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी। रक्षा सूत्रों के अनुसार, विमान के क्रैश होने के बाद पायलट की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

वायुसेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है, ताकि जांच कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।