AIIMS Vacancy : 2300 पदों पर एम्स भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि आज, CRE परीक्षा 25 दिन बाद

download (1)

AIIMS CRE 2025 : एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए आवेदन की आज 31 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि है। एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (एम्स सीआरई) से देश भर के एम्स अस्पतालों, ईएसआईसी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल समेत कई बड़े अस्पतालों में खाली पड़े 2300 से ज्यादा नॉन-फैकल्टी ग्रुप बी और सी पदों को भर्ती होगी। इच्छुक व योग्य युवा aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों का फॉर्म स्वीकार हुआ या खारिज इसकी जानकारी 7 अगस्त 2025 को प्रकाशित की जाएगी। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2025 एवं 26 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए टेक्नीशियन, जूनियर रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, लाइफ गार्ड, वोकेशन काउंसलर, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, ड्राइवर, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड II, जूनियर वार्डन, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, वर्कशॉप टेक्नीशियन ग्रेड II, कोडिंग क्लर्क, मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, रेस्पिरेटरी लैबोरेट्री असिस्टेंट, फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक) आदि पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

परीक्षा

प्रत्येक प्रश्न के लिए 4-4 अंक होंगे। 90 मिनट का सीबीटी होगा। इसमें 400 मार्क्स के 100 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य ज्ञान एवं योग्यता, कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 20 प्रश्न और संबंधित समूह के डोमेन से संबंधित 80 प्रश्न होंगे। पाठ्यक्रम शैक्षिक योग्यता और अनुभव (आवश्यक/वांछनीय) के अनुसार होगा।

– प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

– क्वालिफाइंग अंक अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस के लिए 40%, ओबीसी के लिए 35% और एससी और एसटी के लिए 30% होंगे।

– पीडब्ल्यूबीडी के क्वालिफाइंग अंक 30% होंगे।

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी- 3000 रुपये

एससी, एसटी,ईडब्ल्यूएस – 2400 रुपये

दिव्यांग – कोई फीस न हीं

आपको बता दें कि कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम (सीआरई) से एम्स और केंद्र सरकार के संस्थानों/निकायों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके जरिए एम्स नई दिल्ली, एम्स अवन्तिपुरा, एम्स बठिंडा, एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स बीबीनगर, एम्स बिलासपुर, एम्स देवघर, एम्स गोरखपुर, एम्स गुवाहाटी, एम्स कल्याणी, एम्स मंगलागिरी, एम्स नागपुर, एम्स पटना, एम्स रायबरेली, एम्स रायपुर, एम्स राजकोट, एम्स ऋषिकेश, एम्स विजयपुर, आरएमएल नई दिल्ली, एम्स सीएपीएफआईएमएस, ईएसआईसी, रिम्स इंफाल, सफदरजंग हॉस्पिटल नई दिल्ली, आरएचटीसी नजफगढ़ और आईसीएमआर नई दिल्ली में भर्ती होती है।