लखनऊ पुलिस आयुक्त ने दिये रात्रि जोनल चेकिंग के कड़े दिशा निर्देश

1719023055

लखनऊ| पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा अपराधियों पर नियंत्रण एवं अपराध के रोकथाम हेतु रात्रि गश्त और जोनल चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु दिए दिशा निर्देश|  ADCP ऑपरेशनल कमांडर और 2 ACP सहायक ऑपरेशनल कमांडर नियुक्त किए जाएंगे वह जोनल चेकिंग और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सूचना देंगे|रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 तक जोनल चैकिंग होगी| पुलिस कर्मियों की तत्परता और रिस्पांस टाइम की होगी जांच। सुरक्षा उपकरणों का भी किया जाएगा निरीक्षण।पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित व संदिग्ध व्यक्तियों और पी आर वी की गश्त पर विशेष ध्यान। थानों पर बिना रिकॉर्ड के मौजूद व्यक्तियों को चेकिंग रजिस्टर्ड में दर्ज कर दी जाएगी रिपोर्ट। ऑपरेशनल कमांडर और सहायक ऑपरेशनल कमांडर रात्रि अधिकारियों और अतिरिक्त निरीक्षकों के संपर्क में रहेंगे और उनकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।