पीएम मोदी की जे-के तीसरे चरण के चुनाव में लोगों से मतदान करने की अपील: ‘लोकतंत्र के त्योहार को सफल बनाएं’

17275172051082604_india_kashmir_election_90773

नई दिल्ली| विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मतदाताओं से लोकतंत्र के त्योहार को सफल बनाने के लिए आगे आने का आग्रह किया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हुआ, जिसमें शीतकालीन राजधानी जम्मू सहित सात जिलों की ४० सीटें शामिल हैं। ३९.१८ लाख से अधिक योग्य मतदाता ४१५ उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए तैयार हैं। परिणाम ८ अक्टूबर को घोषित होने वाले हैं।

“जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है।”। मोदी ने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, “मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के त्योहार को सफल बनाने के लिए अपना वोट डालें।” प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे विश्वास है कि पहली बार मतदान करने जा रहे युवा दोस्तों के अलावा, महिला शक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में भाग लेगी।”।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर को ऐसी सरकार की जरूरत है जो दूरदर्शी हो और यहां सुरक्षा, शांति और स्थिरता के लिए मजबूत फैसले ले सके”। आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाले लोगों को अपनी मत शक्ति का इस्तेमाल कर ऐसी सरकार बनानी चाहिए जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प हो। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार और सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक वोट डालें।’

चुनाव वाले क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र बारामूला, उरी, रफियाबाद, पट्टन, गुलमर्ग, सोपोर और वागूरा-क्रीरी (बारामूला जिला), कुपवाड़ा, करनाह, त्रेहगाम, हंदवाड़ा, लोलाब और लंगटे (कुपवाड़ा जिला) हैं। बांदीपोरा, सोनावारी, और गुरेज़ (बांदीपोरा जिला)। इन १६ सेगमेंट में कुल २०२ उम्मीदवार मैदान में हैं। उधमपुर, सांबा, और कठुआ जिलों सहित जम्मू क्षेत्र के २४ विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान शुरू हो गया।

एक नज़र