OTT पर नंबर वन बनी 2 घंटे 8 मिनट की टॉप रेटेड फिल्म, ऑनलाइन स्ट्रीम होते ही लोगों को भा गई कहानी!

Gustaakh-Ishq-On-Jio-Hotstar-1769745477869_v

नई दिल्ली। इश्क, जुनून और ख्वाब… 90s के दौर को वापस लाती एक फिल्म जिसकी कहानी आपके दिल को छू जाने के लिए काफी है। यह फिल्म इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चली हो, लेकिन ओटीटी पर आते ही इसे काफी प्यार मिल रहा है।

इस फिल्म की कहानी, कास्टिंग और संगीत… सब कुछ इतना खूबसूरत है कि दर्शक और क्रिटिक्स भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके। इसी कारण फिल्म को IMDb की तरफ से 7.8 रेटिंग मिली है। अगर आप कोई बढ़िया रोमांटिक मूवी देखना चाहते हैं जो आपको गोल्डन एरा में ले जाए तो आपको अपनी वॉचलिस्ट में इस फिल्म को जरूर शामिल करना चाहिए।

फिल्म की कहानी छू जाती है दिल
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो अपने पिता की विरासत को बचाने के लिए ऐढ़ी चोटी का दम लगा देता है। वह एक ऐसे शख्स के पास जाता है जो उसकी आखिरी उम्मीद है। मगर अपनी उम्मीद की ओर बढ़ते हुए उसका सामना अपनी मोहब्बत से होता है। इश्क या पिता की विरासत… इस मंजधार में फंसे शख्स की कहानी आपका दिल छू लेगी।

ओटीटी पर हिट निकली फिल्म
यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन साथ में बड़े सितारों से सजी फिल्म से टकराकर क्रैश हो गई। यानी बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। हालांकि, ओटीटी पर इसने सभी फिल्मों को पछाड़ नंबर पर कब्जा कर लिया है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो है गुस्ताख इश्क (Gustaakh Ishq)।

गुलजार ने दी है लिरिक्स
मनीष मल्होत्रा निर्मित गुस्ताख इश्क का निर्देशन विभु पुरी ने किया है और लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं। फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह, शारिब हाशमी और नताशा रस्तोगी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान उर्फ पप्पन (विजय वर्मा) दिल्ली के दरियागंज में रहता है और अपने पिता की प्रिंटिंग प्रेस को बचाने के लिए अजीज (नसीरुद्दीन) नाम के शख्स से मिलने पंजाब जाता है।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं गुस्ताख इश्क?
यहां पप्पन को अजीज की बेटी मिन्नी (फातिमा) से इश्क होता है। अजीज को मनाने की कोशिश और मिन्नी से आशिकी के बीच पप्पन एक ऐसी मुसीबत में फंस जाता है कि उसे इश्क या पिता की विरासत में से किसी एक को चुनना पड़ता है। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमागघरों में रिलीज हुई थी। अगर आपने इसे बड़े पर्दे पर मिस कर दिया है तो आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। फिल्म इस वक्त नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।

एक नज़र