तमिलनाडु एनडीए के साथ, डीएमके सरकार की विदाई तय: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ खड़ा है और राज्य ने डीएमके सरकार को विदाई देने का मन बना लिया है।
मदुरंतकम रैली को लेकर पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “तमिलनाडु एनडीए के साथ है। मैं आज मदुरंतकम में रैली में एनडीए नेताओं के साथ शामिल होऊंगा। तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि अब भ्रष्ट डीएमके सरकार को अलविदा कहने का समय आ गया है। एनडीए का शासन रिकॉर्ड और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति उसकी प्रतिबद्धता राज्य के लोगों को पसंद आ रही है।”
एनडीए के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत
प्रधानमंत्री के इस संदेश से चेन्नई-तिंडीवनम हाईवे के पास मदुरंतकम में आयोजित होने वाली बड़ी राजनीतिक रैली का माहौल बन गया है। इसी रैली के साथ एनडीए तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए औपचारिक रूप से अपना चुनावी अभियान शुरू कर रहा है। चुनाव नजदीक आते ही राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।
पीएम की जनसभा को लेकर भाजपा की तैयारी
भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता नैनार नागेंद्रन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में एक हाई-प्रोफाइल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जनसभा तमिलनाडु में एनडीए की चुनावी लड़ाई की शुरुआत होगी। नागेंद्रन ने पहले ही स्पष्ट किया था कि मदुरंतकम की बैठक का उद्देश्य राज्य में मौजूदा जनविरोधी डीएमके सरकार को सत्ता से हटाने की दिशा में अभियान को धार देना है।

पहली बड़ी रैली, राज्यभर से जुटने की उम्मीद
यह रैली विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की पहली बड़ी एनडीए जनसभा मानी जा रही है। इसमें पूरे तमिलनाडु से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, समर्थकों और वॉलंटियर्स के पहुंचने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह रैली एनडीए कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगी।
एनडीए के सभी घटक दल होंगे शामिल
मदुरंतकम रैली में एनडीए के प्रमुख घटक दलों के नेताओं की भागीदारी तय है। इनमें ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), तमिल मनीला कांग्रेस (टीएमसी) और अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) शामिल हैं।
लगातार चुनावी गतिविधियों का संकेत
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मदुरंतकम रैली केवल एक जनसभा नहीं, बल्कि तमिलनाडु में एनडीए के लगातार और आक्रामक चुनावी अभियान की शुरुआत का संकेत है, जो आने वाले दिनों में पूरे राज्य में देखने को मिलेगा।

