वंदे भारत स्लीपर की पहली यात्रा हाउसफुल: 24 घंटे में खत्म हुई सभी टिकटें, रेलवे को बंपर कमाई

Amrit-Bharat-(1)-1768829120338-1768941275540

नई दिल्ली। असम के कामाख्या और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Train No. 27576) ने अपनी पहली व्यावसायिक यात्रा से ही यात्रियों का दिल जीत लिया। टिकट बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे से भी कम समय में सभी सीटें बिक गईं, जिससे ट्रेन की जबरदस्त लोकप्रियता और यात्रियों की उत्सुकता का पता चलता है।

रेलवे ने मंगलवार को जानकारी दी कि 22 जनवरी को कामाख्या से चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सभी श्रेणियों की सीटें बुक हो चुकी हैं। यह पहली बार है जब किसी नई ट्रेन के लिए टिकट इतनी तेजी से बिके। इस ट्रेन की शुरुआत 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई थी। रेलवे का कहना है कि यह ट्रेन 22 जनवरी से कामाख्या और 23 जनवरी से हावड़ा से अपनी व्यावसायिक यात्रा शुरू करेगी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस देश की पहली शयनयान वंदे भारत है। इसमें यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर यात्रा समय और विश्व स्तरीय रात्रिकालीन यात्रा का अनुभव उपलब्ध कराया गया है। इस नई ट्रेन के संचालन से पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के बीच यातायात में काफी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

टिकट रद्द करने के लिए सख्त नियम
रेल मंत्रालय ने वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत 2 ट्रेनों के लिए टिकट रद्द करने के नियमों को कड़ा कर दिया है। यदि यात्री निर्धारित प्रस्थान समय से आठ घंटे से पहले ‘कंफर्म’ टिकट रद्द करते हैं, तो किसी प्रकार का धनवापसी नहीं होगी। वहीं, 72 घंटे पहले रद्द करने पर केवल 25 प्रतिशत किराया कटेगा। अन्य ट्रेनों के लिए यह समय सीमा चार घंटे है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, यह कदम यात्रियों को सुनिश्चित सुविधाओं और सेवा में सुधार देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

एक नज़र