Stock Market Today: ग्लोबल टेंशन का असर, शेयर बाजार में हाहाकार; सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी फिसला
मुंबई। वैश्विक स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता और रुपये पर बने दबाव के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। कारोबार शुरू होते ही बिकवाली का दबाव देखने को मिला और बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। निवेशकों में सतर्कता का माहौल साफ नजर आया, जिसका असर बड़े शेयरों से लेकर मझोले और छोटे शेयरों तक दिखा।
सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 385.82 अंक की गिरावट के साथ 81,794.65 अंक पर की। शुरुआती उतार-चढ़ाव के दौरान कुछ देर के लिए यह हरे निशान में भी पहुंचा, लेकिन जल्द ही बिकवाली ने जोर पकड़ लिया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 501.97 अंक यानी 0.61 प्रतिशत टूटकर 81,678.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी दबाव में नजर आया। यह 91.50 अंक की गिरावट के साथ 25,141 अंक पर खुला और थोड़ी ही देर में नुकसान और बढ़ गया। खबर लिखे जाने के समय निफ्टी 134.75 अंक या 0.55 फीसदी टूटकर 25,097.75 अंक पर बना हुआ था। बाजार में यह लगातार तीसरा दिन है जब गिरावट का सिलसिला जारी है।
किन सेक्टर्स में ज्यादा बिकवाली
बाजार में आईटी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और केमिकल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। इन सेक्टर्स में निवेशकों ने मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी, जिससे सूचकांकों पर असर पड़ा।
कहां दिखी मजबूती
वहीं दूसरी ओर फार्मा, हेल्थकेयर, मेटल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और ये सूचकांक हरे निशान में बने रहे।

इन शेयरों ने खींचा बाजार नीचे
सेंसेक्स की गिरावट में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एलएंडटी और बीईएल जैसे दिग्गज शेयरों का योगदान सबसे ज्यादा रहा।
इन शेयरों में रही तेजी
बाजार की कमजोरी के बीच भी सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में मजबूती देखने को मिली और ये शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए।

