Gold-Silver Price: सोने-चांदी ने रचा नया इतिहास, सोना 1.58 लाख प्रति 10 ग्राम के पार, चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

untitled-design-(16)3

नई दिल्ली। सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ते रुझान ने सोने और चांदी की कीमतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। बुधवार को सोने के वायदा भाव में जोरदार उछाल देखने को मिला और इसने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध में एक ही दिन में 7,774 रुपये की तेजी दर्ज की गई, जिससे इसका भाव 1,58,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह सोने का अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर माना जा रहा है।

बीते कुछ दिनों से सोने में लगातार तेजी बनी हुई है। 16 जनवरी को जहां सोने का भाव 1,42,517 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं केवल तीन कारोबारी सत्रों में यह 15,822 रुपये उछल चुका है। यानी महज कुछ दिनों में सोना 11 प्रतिशत से अधिक महंगा हो गया है। बाजार जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता और आर्थिक तनाव के बीच निवेशक जोखिम भरे साधनों से दूरी बनाकर सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे सोने की मांग लगातार बढ़ रही है।

चांदी की कीमतों में भी तेजी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। वायदा कारोबार में मार्च डिलीवरी वाली चांदी लगातार तीसरे सत्र में चढ़ी और 11,849 रुपये की बढ़त के साथ 3,35,521 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। चांदी ने भी अपने पुराने सभी रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में जोरदार उछाल देखा जा रहा है। वैश्विक स्तर पर सोने ने पहली बार 4,800 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार किया है, जबकि चांदी भी ऐतिहासिक ऊंचाई के आसपास बनी हुई है। मेहता इक्विटीज के जिंस विशेषज्ञ राहुल कलंत्री का कहना है कि वैश्विक तनाव, व्यापार से जुड़ी अनिश्चितता और निवेशकों की सतर्कता के चलते सोने-चांदी में मजबूती बनी हुई है और आने वाले समय में इसमें उतार-चढ़ाव के साथ ऊंचे स्तर देखने को मिल सकते हैं।

एक नज़र