22 जनवरी से पटरी पर लौटेगी हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस, वाराणसी समेत इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
वाराणसी। पूर्वांचल के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। वाराणसी के रास्ते गुजरने वाली हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 22 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। नियमित सेवा शुरू होने से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।
वाराणसी जंक्शन पर तय समय पर पहुंचेगी ट्रेन
रेल प्रशासन के अनुसार गाड़ी संख्या 13065 हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:50 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। यहां ट्रेन का 10 मिनट का ठहराव होगा, जिसके बाद यह आगे के लिए रवाना हो जाएगी।
इन स्टेशनों से होकर जाएगी अमृत भारत एक्सप्रेस
हावड़ा से चलने वाली यह अमृत भारत एक्सप्रेस जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर और लखनऊ के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इससे पूर्वांचल और अवध क्षेत्र के यात्रियों को राजधानी दिल्ली तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
वापसी में शनिवार को वाराणसी पहुंचेगी ट्रेन
वहीं गाड़ी संख्या 13066 आनंद विहार टर्मिनल–हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को रात्रि 9:40 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। आंशिक ठहराव के बाद यह 9:50 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।

नियमित संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत
अमृत भारत एक्सप्रेस के नियमित संचालन से न सिर्फ यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी, बल्कि लंबी दूरी की यात्रा भी पहले से ज्यादा सुविधाजनक और समयबद्ध हो सकेगी।

