वेब सीरीज ‘कोहरा 2’ की रिलीज डेट फाइनल, फरवरी में नेटफ्लिक्स पर लौटेगा सस्पेंस, नया केस और नए ट्विस्ट तैयार

kohra

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स की चर्चित इन्वेस्टिगेटिव क्राइम ड्रामा सीरीज ‘कोहरा’ एक बार फिर दर्शकों को रहस्य और सस्पेंस की ठंडी दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है। मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि ‘कोहरा सीजन 2’ 11 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, दूसरा सीजन एक नए केस, नए लोकेशन और और भी गहरी परतों के साथ लौट रहा है।

नए केस के साथ पंजाब की बर्फीली वादियों में लौटेगी कहानी
गुंजित चोपड़ा, डिग्गी सिसोदिया और सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई ‘कोहरा 2’ की कहानी एक बार फिर पंजाब के उदास और ठंडे माहौल में बुनी गई है। यहां खामोशी सिर्फ माहौल नहीं, बल्कि सच्चाई तक पहुंचने का सबसे बड़ा संकेत बनती है। सीजन 2 में एक नया क्राइम केस सामने आएगा, जो दर्शकों को हर एपिसोड के साथ और ज्यादा उलझाता जाएगा।

नई पोस्टिंग, नई कमांडिंग ऑफिसर और बदला हुआ समीकरण
इस बार असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरूंडी के किरदार में बरुण सोबती जगराना को छोड़कर दलेरपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात नजर आएंगे। यहां वह अपनी नई कमांडिंग ऑफिसर धनवंत कौर के अंडर काम करेंगे, जिनका किरदार मोना सिंह निभा रही हैं। इसके अलावा रणविजय सिंघा भी इस सीजन में अहम भूमिका में दिखाई देंगे, जिससे कहानी में नया मोड़ आने वाला है।

डायरेक्टर सुदीप शर्मा बोले- यह सीजन एक इमोशनल रोलर-कोस्टर है
सीजन 2 को लेकर डायरेक्टर और शो रनर सुदीप शर्मा ने कहा कि ‘कोहरा’ की दुनिया में लौटना उनके लिए बेहद खास है। उनके मुताबिक पहले सीजन ने अतीत और वर्तमान के बीच के उस शांत तनाव को दिखाया, जिसे लोग गहराई से महसूस कर सके। दूसरे सीजन में भी पंजाब की ऑथेंटिक तस्वीर दिखाने की कोशिश की गई है। किरदार ऐसी यूनिवर्सल सच्चाइयों से जुड़े हैं, जो देश के किसी भी हिस्से में देखी जा सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बरुण सोबती और मोना सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस दी है।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने बताया क्यों खास है ‘कोहरा 2’
नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी ने ‘कोहरा’ को एक कल्ट क्लासिक बताया। उन्होंने कहा कि इस सीरीज की सबसे बड़ी ताकत इसकी सादगी और ईमानदारी है, जहां हर एपिसोड के साथ जैसे-जैसे कोहरा छंटता है, कहानी की जटिल परतें सामने आती जाती हैं। नए शहर, नए अपराध और नई पार्टनरशिप के साथ ‘कोहरा 2’ पहले से कहीं ज्यादा दमदार होने वाला है।

पहले सीजन को मिल चुकी है दर्शकों और क्रिटिक्स की सराहना
गौरतलब है कि ‘कोहरा’ का पहला सीजन साल 2023 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अवॉर्ड्स और तारीफों के बाद अब सीजन 2 से उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।

एक नज़र