जुहू में अक्षय कुमार के काफिले की कार का एक्सीडेंट, ऑटो-रिक्शा से जोरदार टक्कर में ड्राइवर और यात्री घायल

Akshay-Kumars-car-met-with-an-Accident

मुंबई में सोमवार रात अभिनेता अक्षय कुमार के काफिले से जुड़ी एक गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। जुहू इलाके में रात करीब 9 बजे यह दुर्घटना उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पहले एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मारी। टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर अभिनेता के काफिले में शामिल इनोवा कार से जा भिड़ा। इस हादसे में ऑटो चालक और उसमें सवार यात्रियों को चोटें आई हैं।

कैसे हुआ हादसा, चेन एक्सीडेंट में उलटा ऑटो
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना काफिले में आगे चल रही कार में मौजूद थे। उनकी कार को भी हल्की टक्कर लगी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार ऑटो-रिक्शा के ऊपर पलटी हुई नजर आई। इस पूरे हादसे ने कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया।

वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियां और पलटा हुआ ऑटो-रिक्शा साफ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस के बीच चिंता बढ़ गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि अक्षय कुमार और उनकी पत्नी सुरक्षित हैं।

पुलिस का बयान, मर्सिडीज चालक हिरासत में
जुहू पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर शौकत रजाक इनामदार ने पीटीआई को बताया कि सोमवार रात करीब 9:10 बजे सिल्वर बीच कैफे के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि हादसे में एक ऑटो-रिक्शा, एक इनोवा और एक मर्सिडीज इलेक्ट्रिक कार शामिल थीं। पुलिस के अनुसार, रिक्शा चालक और यात्री घायल हुए हैं। इनोवा कार का इस्तेमाल अभिनेता अक्षय कुमार की पुलिस एस्कॉर्ट के लिए किया जा रहा था।

जांच जारी, शिकायत के आधार पर CR दर्ज
पुलिस ने मर्सिडीज कार के ड्राइवर को घटनास्थल से हिरासत में लेकर मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया है। रिक्शा यात्री की शिकायत के आधार पर जुहू पुलिस स्टेशन में CR दर्ज की गई है और मामले की आगे जांच जारी है।

एक नज़र