दिल्ली-देहरादून हाईवे के एलिवेटेड रोड पर हादसा; घने कोहरे में टकराए 22 वाहन, 30 घायल
दिल्ली-देहरादून हाईवे के एलिवेटेड रोड पर एक बार फिर घना कोहरा जानलेवा साबित हुआ। बागपत जिले में पाठशाला चौराहे के पास मंगलवार अलसुबह विजिब्लिटी बेहद कम होने के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां आगे-पीछे चल रहे 22 वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में करीब 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से छह को लहूलुहान हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि दो घायलों को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सुबह 7:30 बजे कोहरे में बिगड़ा ट्रैफिक का संतुलन
मंगलवार सुबह आसमान में घने कोहरे की सफेद चादर छाई हुई थी। सुबह करीब 7:30 बजे दिल्ली की ओर जा रहे वाहन जैसे ही दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड कॉरिडोर के एलिवेटेड रोड पर पाठशाला चौराहे के ऊपर पहुंचे, अचानक आगे चल रहे वाहनों में टक्कर हो गई। देखते ही देखते पीछे से आ रहे वाहन भी एक-दूसरे से भिड़ते चले गए और कुछ ही पलों में करीब 22 वाहनों की चेन एक्सीडेंट जैसी स्थिति बन गई।
चीख-पुकार के बीच मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस
हादसे के बाद एलिवेटेड रोड पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार शुरू हो गई। राहगीरों की सूचना पर पाठशाला चौकी इंचार्ज कपिल चौहान, पुलिस बल, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत बाहर निकालकर प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया।
छह घायल सीएचसी में भर्ती, दो की हालत गंभीर
दुर्घटना में करीब 30 लोग घायल हुए। इनमें से छह घायलों को गंभीर चोट लगने पर एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। पंजाब निवासी जगतार सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं पैर में गंभीर चोट लगने पर एक अन्य युवक को उसके परिजन दिल्ली के अस्पताल ले गए।
कई जिलों के लोग हुए घायल
घायलों में खेकड़ा निवासी अशोक और चरथावल से दिल्ली जा रहे रफीक को ज्यादा चोटें आईं। इसके अलावा बासौली निवासी कुलदीप, सहारनपुर के तितरौ निवासी कुरबान अली, खेकड़ा निवासी मोहित, शामली के कांधला निवासी अरमान, पाबला निवासी अमित, पानीपत निवासी शुभम, बड़ौत के आर्यन नगर निवासी सुभाष शर्मा सहित कई लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

14 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त, राहगीरों ने संभाला मोर्चा
हादसे में टकराए 22 वाहनों में से करीब आठ वाहन मामूली क्षतिग्रस्त होने पर मौके से निकल गए, जबकि 14 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में एलिवेटेड रोड पर खड़े रहे। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को धक्का देकर सड़क से किनारे किया, जिसके बाद काफी देर बाद आवागमन बहाल हो सका।
कोहरे और अचानक ब्रेक को बताया हादसे की वजह
हादसे में शामिल वाहन चालकों कुरबान अली, अरमान और अमित ने बताया कि घने कोहरे के कारण सामने कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। आगे चल रहे वाहनों के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे वाहन टकराते चले गए। पुलिस भी प्राथमिक जांच में कोहरे और कम विजिब्लिटी को हादसे की मुख्य वजह मान रही है।
पुलिस का बयान: कोहरे में हुई बड़ी चूक
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया। मामले की जांच की जा रही है।

