पीएम मोदी का बड़ा संदेश: बंगाल की रफ्तार बढ़ाने को केंद्र पूरी तरह तैयार, सिंगूर से असम तक विकास की सौगात
नई दिल्ली/सिंगूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार की मंशा साफ कर दी है। रविवार को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में करीब 830 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की विकास यात्रा को और तेज करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पीएम मोदी बोले- बंगाल की ग्रोथ हमारी प्राथमिकता
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि सिंगूर में जिन परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है, वे राज्य में बुनियादी ढांचे, परिवहन और कनेक्टिविटी को नई मजबूती देंगी। उन्होंने लिखा कि उनकी सरकार पश्चिम बंगाल की ग्रोथ जर्नी को गति देने के लिए निरंतर काम कर रही है और आज उसी दिशा में कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं।
सिंगूर से मिलेंगी कई बड़ी सौगातें
पीएम मोदी के अनुसार, आज सिंगूर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इनमें बलागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम की आधारशिला शामिल है, जिसके तहत इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट टर्मिनल और रोड ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। इसके अलावा कोलकाता में इलेक्ट्रिक कैटामरान की शुरुआत होगी, जयरामबाटी और मायनापुर के बीच नई रेल लाइन का उद्घाटन किया जाएगा और अमृत भारत ट्रेनों समेत कई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
असम में भी विकास पर फोकस, काजीरंगा कॉरिडोर का भूमि पूजन
पश्चिम बंगाल के बाद प्रधानमंत्री असम के नगांव जिले के कालियाबोर पहुंचेंगे, जहां वे 6,950 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे। यह 86 किलोमीटर लंबा प्रोजेक्ट पर्यावरण के प्रति संवेदनशील राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है। इसमें काजीरंगा नेशनल पार्क से गुजरने वाला 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर, 21 किलोमीटर का बाईपास और एनएच-715 के मौजूदा हिस्से को दो से चार लेन में चौड़ा करना शामिल है।

नई अमृत भारत ट्रेनें, उत्तर-पूर्व और उत्तर भारत की दूरी होगी कम
पीएम मोदी नगांव में दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों के शुरू होने से उत्तर-पूर्व और उत्तर भारत के बीच रेल संपर्क और मजबूत होगा। इससे यात्रियों को न केवल तेज और सुरक्षित यात्रा मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिलेगी।
कुल मिलाकर, सिंगूर से काजीरंगा तक प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा यह संदेश देता है कि केंद्र सरकार पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के विकास को लेकर आक्रामक रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है।

