एलोवेरा-हल्दी के आगे फीके पड़े ब्यूटी पार्लर, घरेलू फेस पैक से दाग-धब्बे गायब और चेहरे पर आएगा नैचुरल ग्लो
नई दिल्ली। बदलती जीवनशैली, बढ़ता प्रदूषण और तनाव का असर सबसे पहले चेहरे पर दिखाई देता है। त्वचा की चमक फीकी पड़ने लगती है और दाग-धब्बे परेशानी बढ़ा देते हैं। ऐसे में लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पार्लर ट्रीटमेंट पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन स्थायी निखार मिलना मुश्किल हो जाता है। आयुर्वेदिक तरीके इस समस्या का आसान, सस्ता और प्रभावी समाधान एलोवेरा और हल्दी के घरेलू फेस पैक के रूप में सुझाते हैं।
आयुर्वेद में क्यों खास है एलोवेरा और हल्दी
आयुष मंत्रालय के अनुसार एलोवेरा और हल्दी त्वचा की देखभाल के लिए बेहद उपयोगी मानी जाती हैं। इन दोनों प्राकृतिक सामग्रियों का मिश्रण त्वचा को गहराई से पोषण देता है और उसे स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। नियमित इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है और दाग-धब्बे धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
एलोवेरा में छिपा है त्वचा का पोषण
एलोवेरा जेल में विटामिन ए, सी और ई के साथ भरपूर एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ये तत्व त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं, सूजन कम करते हैं और जलन से राहत देने में सहायक होते हैं। एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ उसे मुलायम और तरोताजा बनाए रखने में मदद करता है।
हल्दी के गुण देते हैं दाग-धब्बों से राहत
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। यह मुंहासों, दाग-धब्बों और बढ़ती उम्र के असर जैसे झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। हल्दी त्वचा की रंगत सुधारने और उसे प्राकृतिक चमक देने के लिए भी जानी जाती है।

घरेलू फेस पैक से डिटॉक्स और ग्लो
एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक त्वचा को डिटॉक्सिफाई करता है, डेड स्किन हटाने में मदद करता है और पोर्स को साफ करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से सनबर्न, डार्क स्पॉट्स, हाइपरपिगमेंटेशन और उम्र से जुड़ी त्वचा समस्याओं में भी राहत मिल सकती है।
घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा-हल्दी फेस पैक
इस फेस पैक को बनाना बेहद आसान है। इसके लिए दो बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें और उसमें आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। चाहें तो एक चम्मच शहद या दही भी डाल सकते हैं। सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे को साफ करने के बाद यह पैक 10 से 15 मिनट तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल से दिखेगा असर
हफ्ते में दो से तीन बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा में निखार आता है और चेहरा मुलायम दिखने लगता है। यह तरीका सस्ता, सुरक्षित और साइड इफेक्ट्स से मुक्त माना जाता है। हालांकि संवेदनशील त्वचा वाले लोग इस्तेमाल से पहले सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर पैच टेस्ट जरूर करें।

