प्रयागराज माघ मेले में गूगल गोल्डन बाबा की धूम! 5 करोड़ के आभूषण पहनकर कहते हैं- गिरधारी साथ हैं, बाल भी बांका नहीं होगा
प्रयागराज: संगम तट पर चल रहे माघ मेले में एक साधु चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उनका नाम है मनोज आनंद महाराज, जिन्हें लोग प्यार से गूगल गोल्डन बाबा कहते हैं। सिर से लेकर पांव तक सोने-चांदी के आभूषणों से लदे बाबा के शरीर पर आज लगभग पांच करोड़ रुपये मूल्य के गहने पहने हैं। बाबा के हाथों में दर्जनों अंगूठियां, कंगन और मोटी चेन हैं, गले में रुद्राक्ष और शंकर माला, सिर पर चांदी का मुकुट।
सोने की कीमत और आस्था का अद्भुत मेल
जब उनसे पूछा गया कि इतने कीमती आभूषण पहनकर डर नहीं लगता, तो बाबा मुस्कुराते हुए कहते हैं, “चार बार हमले हो चुके हैं, लेकिन गिरधारी साथ हों तो डर किस बात का?” बाबा रोजाना माघ मेले की रेती पर लाखों श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए आते हुए देखते हैं। साधु-संतों की अलग-अलग वेशभूषा के बीच गूगल गोल्डन बाबा का अंदाज सबसे अलग है। लोग दूर से उन्हें पहचान लेते हैं, कोई वीडियो बनाता है तो कोई सेल्फी के लिए आगे बढ़ता है।
भक्ति और भव्यता का अनोखा अंदाज
गूगल गोल्डन बाबा चांदी के बर्तनों में भोजन करते हैं और चांदी के गिलास में पानी पीते हैं। उनके शिविर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। बाबा मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं और करौली वाले बाबा के भक्त हैं। करीब 20 सालों से बाबा सोना पहन रहे हैं। शुरुआत में सिर्फ एक सोने की चेन पहनी थी, लेकिन अब उनका पूरा शरीर सोने-चांदी के गहनों से लदा हुआ है। बाबा के पास लड्डू गोपाल की स्वर्ण प्रतिमा भी हमेशा हाथ में रहती है।
सोना पहनने की वजह और संकल्प
गूगल गोल्डन बाबा कहते हैं कि सोना पहनना उनके लिए शौक और परंपरा का प्रतीक है। जैसे किसी को माउंट एवरेस्ट फतह करने का शौक होता है, वैसे ही उन्हें सोना पहनने का शौक है। बाबा पहले चांदी के जूते पहनते थे, लेकिन 2024 से उन्होंने नंगे पांव चलने का संकल्प लिया है। यह संकल्प पूरा होने के बाद ही वे फिर से चांदी के जूते पहनेंगे।

डर और विश्वास का फरक
बाबा ने बताया कि चार बार हमले हुए, लेकिन उनके विश्वास और गिरधारी के साथ होने के कारण उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “जिसके साथ गिरधारी हो, उसका कौन बाल बांका कर सकता है।” एक बार धमकी देने वाले बदमाशों को बाबा ने पूरे कानपुर में होर्डिंग लगाकर चेतावनी दी थी।
भाग्य और आस्था का संदेश
गूगल गोल्डन बाबा का कहना है कि भाग्य और फल प्रभु ही देते हैं। माघ मेले में वह पूजा-पाठ, दान-पुण्य और धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। बाबा का अनोखा अंदाज, सोने-चांदी के आभूषण और भक्ति का मेल उन्हें श्रद्धालुओं के बीच मेले का सबसे बड़ा आकर्षण बनाता है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं।

