भूमि पेडनेकर बनेंगी मुंबई क्राइम ब्रांच की डीसीपी, क्राइम-थ्रिलर ‘दलदल’ का टीज़र रिलीज; 240 देशों में होगी स्ट्रीमिंग
नई दिल्ली: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक बार फिर बिल्कुल अलग और दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। उनकी नई क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘दलदल’ का टीज़र शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसके साथ मेकर्स ने इसकी प्रीमियर डेट का भी ऐलान कर दिया। मुंबई की स्याह और खौफनाक दुनिया पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को अपराध, डर और मनोवैज्ञानिक तनाव से भरी कहानी में ले जाएगी।
डीसीपी रीटा फरेरा के रोल में भूमि
फिल्म ‘दलदल’ में भूमि पेडनेकर रीटा फरेरा नाम की अधिकारी का किरदार निभा रही हैं, जो मुंबई क्राइम ब्रांच की नई नियुक्त डीसीपी हैं। न्याय के प्रति समर्पित रीटा अपने अतीत के अपराधबोध से भी जूझ रही है। इसी बीच वह एक ऐसे बेरहम सीरियल किलर के सामने खड़ी हो जाती है, जहां हर केस जिंदगी और मौत के खेल में बदल जाता है।
टीज़र में दिखी अपराध की भयावह दुनिया
टीज़र की शुरुआत डीसीपी रीटा फरेरा के फोकस के साथ होती है और धीरे-धीरे कहानी हिंसा और मनोवैज्ञानिक डर की गहराइयों में उतरती है। पीड़ितों की बेरहमी से हत्या, कटी हुई कलाइयां, मुंह में ठूंसे गए कच्चे मांस के टुकड़े, मोबाइल फोन और दूसरी चीजें अपराध की विकृत मानसिकता को उजागर करती हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, रीटा खुद को केस की क्रूरता, अपने अंदर के द्वंद्व और सिस्टम के भीतर मौजूद भेदभाव के बीच फंसा हुआ पाती है।
दमदार स्टारकास्ट और मजबूत कहानी
भूमि पेडनेकर के साथ इस फिल्म में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मेकर्स का कहना है कि ‘दलदल’ सिर्फ एक क्राइम सस्पेंस कहानी नहीं है, बल्कि यह ट्रॉमा, नैतिकता और इंसानी मन की अंधेरी परतों की गहरी पड़ताल करती है।

240 से ज्यादा देशों में होगी रिलीज
अमृत राज गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी त्रिवेणी के साथ श्रीकांत अग्निस्वरन, रोहन डिसूजा, प्रिया सग्गी और हुसैन हैदरी ने लिखी है। ‘दलदल’ 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर भारत समेत दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम होगी।

