उत्तराखंड में बड़ा हादसा…चमोली में सुरंग में दो लोको ट्रेनें टकराईं, 70 लोग घायल
Train Collision in Tunnel: उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पीपलकोटी में टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन की सुरंग में मजदूरों को लाने वाली 2 लोको ट्रेन आपस में टकरा गईं। हादसे में 70 मजदूर घायल हुए हैं। हादसा मंगलवार रात 10 बजे तब हुआ, जब मजदूरों की शिफ्ट चेंज हो रही थी। दोनों ट्रेनों में 108 मजदूर सवार थे।
शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी से एक ट्रेन ने पीछे से दूसरी ट्रेन को टक्कर मार दी। इस टक्कर से अंदर मौजूद मजदूर संभल नहीं पाए और कई लोग ट्रेन के अंदर ही गिर पड़े। टक्कर लगते ही सुरंग के भीतर चीख-पुकार मच गई। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मजदूरों को समझ में नहीं आया कि बाहर कैसे निकलें। फिलहाल अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही संंबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
47 मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज
इस हादसे की सूचना मिलते ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लोग और स्थानीय प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस और दूसरी गाड़ियों से गोपेश्वर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों का कहना है कि अधिकतर मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कुछ को गंभीर चोटों के चलते विशेष निगरानी में रखा गया है। 42 घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है। 17 मजदूरों को पीपलकोटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन मजदूरों की हालत स्थिर है।

झारखंड और ओडिशा के रहने वाले हैं अधिकतर मजदूर
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे। उन्होंने वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। ज्यादातर मजदूर झारखंड और ओडिशा के रहने वाले हैं। घायल मजदूरों के परिजनों को भी कॉल करके सूचना दी जा रही है। टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) का विष्णुगाड़ पीपलकोटी में हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चल रहा। इसी प्रोजेक्ट की टनल के अंदर ये हादसा हुआ है।

