प्रयागराज पुस्तक मेले के दूसरे दिन उमड़ी पाठकों की भीड़, धर्म-कर्म और अध्यात्म का विशेष आकर्षण

WhatsApp Image 2025-12-19 at 7.18.27 PM

प्रयागराज। कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट – रॉयल गार्डन (लक्ष्मी टॉकीज के सामने) में आयोजित 11 दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 के दूसरे दिन शुक्रवार को पुस्तक प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली। भले ही माघ मेला आरंभ होने में अभी समय शेष है, लेकिन उससे पहले ही यह पुस्तक मेला शहरवासियों और साहित्य प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मेला “विजन 2047 : विकसित भारत – विकसित प्रदेश” की थीम पर आधारित है।

आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि पुस्तक मेले में पुराने और नए लेखकों की पुस्तकों का समृद्ध संग्रह उपलब्ध है। विशेष रूप से धर्म, कर्म और अध्यात्म से जुड़ी पुस्तकों की ओर पाठकों की गहरी रुचि देखी जा रही है। श्रीमद्भागवत, गीता तथा विभिन्न देवी-देवताओं से संबंधित धार्मिक ग्रंथों के साथ-साथ आकर्षक रंगीन एवं गोल्डन पोस्टर भी स्टॉलों पर उपलब्ध हैं। हनुमान जी, मां दुर्गा, भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप, गणेश जी, मां काली, राम-लक्ष्मण-सीता एवं भगवान शंकर सहित अनेक देवी-देवताओं के पोस्टर मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं।

मेले में दीक्षा बुक्स एंड स्टेशनरी, प्रयागराज द्वारा स्टेशनरी सामग्री की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की गई है। सम्यक प्रकाशन के स्टॉल पर भारत का संविधान, बुद्ध की प्रतिमाएं, अशोक चिन्ह तथा डायरी उपलब्ध हैं, जबकि दिनकर पुस्तकालय, भागलपुर के स्टॉल पर पुस्तकों के साथ टेबल कैलेंडर भी पाठकों को आकर्षित कर रहे हैं।

एक पुस्तक स्टॉल के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रारंभिक दिनों में पाठक अधिकतर पुस्तकों को देख-समझ रहे हैं और जानकारी एकत्र कर रहे हैं, जबकि आने वाले दिनों में खरीदारी में तेजी आने की संभावना है। सह-संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि पुस्तक मेले में साहित्य के साथ-साथ जन-जन के आराध्य देवी-देवताओं से संबंधित पुस्तकें और पोस्टर उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए कॉमिक्स, कहानियां, बोलने वाली पुस्तकें और स्टेशनरी सामग्री है, वहीं युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए साहित्यिक एवं धार्मिक पुस्तकों का समृद्ध संग्रह मौजूद है।

मेले में पुस्तकों के साथ एक सांस्कृतिक मंच भी स्थापित किया गया है, जहां प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ, जबकि शनिवार को जन चेतना मंच द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पुस्तक मेले में पहली बार म्युचुअल फंड, शेयर बाजार और बचत से संबंधित पुस्तकों एवं जानकारी का एक विशेष स्टॉल भी लगाया गया है, जो पाठकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

एक नज़र