पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के जन्मदिन पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस संबंध में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा।
पीएम मोदी ने एक पर किए गए पोस्ट में लिखा, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वे स्टील और भारी उद्योग में अपने काम से आत्मनिर्भरता की हमारी कोशिशों को मजबूत कर रहे हैं। भगवान उन्हें समाज की सेवा में लंबी और सेहतमंद जिंदगी दे।
इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मेरे कैबिनेट सहयोगी एचडी कुमारस्वामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। पीएम मोदी के नेतृत्व में औद्योगिक विकास और हमारे विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने के प्रति आपका समर्पण सच में सराहनीय है। आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं।
वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मेरे कैबिनेट सहयोगी एचडी कुमारस्वामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भारी उद्योग और स्टील सेक्टर को मजबूत करने में उनके समर्पित प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत के विजन को काफी बढ़ावा मिल रहा है। उन्हें राष्ट्र की सेवा में लंबा और स्वस्थ जीवन मिले, यही कामना करता हूं।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लिखा, “केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एवं मांड्या से लोकसभा सांसद एच.डी. कुमारस्वामी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। इस शुभ दिन पर, प्रभु से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की मंगलकामना करता हूं।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एवं मांड्या से लोकसभा सांसद एच.डी. कुमारस्वामी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। इस शुभ दिन पर, प्रभु से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की मंगलकामना करता हूं।”
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “केंद्रीय भारी उद्योग तथा इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की प्रार्थना है।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई! प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।

