पीएम सूर्य घर योजना ने पार किया 24% लक्ष्य, 24 लाख घरों में लगा सोलर सिस्टम
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छतों पर सोलर सिस्टम लगाने का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और अब तक 23,96,497 परिवारों में सोलर रूफटॉप लगाए जा चुके हैं। यह लक्ष्य के 23.96 प्रतिशत के बराबर है। इस योजना का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक एक करोड़ घरों को सोलर सिस्टम से जोड़ना है।
यह एक डिमांड-ड्रिवन योजना है, जिसमें देश के सभी रिहायशी उपभोक्ता, जिनके पास स्थानीय डिस्कॉम की ग्रिड-कनेक्टेड बिजली है, राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं।
राज्यसभा में लिखित जवाब देते हुए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्रीपद येस्सो नाइक ने बताया कि 3 दिसंबर 2025 तक राष्ट्रीय पोर्टल पर 53,54,099 आवेदन मिले हैं और 19,17,698 रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित हो चुके हैं, जिनसे कुल 23,96,497 परिवार लाभान्वित हुए हैं।
सरकार ने 2025-26 में 35 लाख घरों में सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा है और योजना के तेज़ क्रियान्वयन के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें शामिल हैं — पंजीकरण से लेकर सब्सिडी भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करना, राष्ट्रीयकृत बैंकों से बिना गारंटी के कम ब्याज दर (रेपो रेट + 50 bps, वर्तमान में लगभग 6%) पर 10 साल की अवधि वाले ऋण उपलब्ध कराना, और 10 किलोवाट तक तकनीकी स्वीकृति को सरल बनाना।

नेट मीटरिंग एग्रीमेंट को आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बनाया गया है और वेंडर रजिस्ट्रेशन को भी आसान किया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को पर्याप्त योग्य विक्रेता उपलब्ध हो सकें।
13 फरवरी 2024 को शुरू हुई इस योजना पर ₹75,021 करोड़ का व्यय निर्धारित है, जिसके तहत लाभार्थियों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने की सुविधा दी जाती है।

